2 दिस॰ 2018

इस मंत्र का जाप करे फिर देखिये धन कैसे बरसता हैं

धन कमाने का आसन तरीका रोज करे लक्ष्मी का ये उपाय | dhan kamane ka asan tarika mantra 

आज हम आप को बताएँगे धन कमाने का आसन तरिका (dhan kamane ka asan tarika mantra) के बारे में धन कमाने के चक्कर में हम  इतना खो गये की हम अपनों से दूर हो रहे हैं 

सबसे ज्यादा परेशान हम तब हो जाते हैं जब हमारे जीवन में धन की कमी हो जाती है और हम dhan kamane ka ashan tarika dhunte hain.

आज हम आपको बताएंगे महालक्ष्मी से जुड़ी कुछ विशेष बातें जिनको करने मात्र से कुछ ही दिनों आपकी सारी समस्याओं का हल हो जाएगा


माता लक्ष्मी कैसे देती हैं धन || lakshmi kaise deti hain dhan


धन कमाने का आसन तरीका || dhan kamane ka asan tarika
dhan kamane ka asan tarika mantra

सामान्य शब्दों में बोले तो माता लक्ष्मी को धन और वैभव की अधिष्ठात्री देवी कहा जाता है।जो माता लक्ष्मी की पूजा रोज विधि विधान से करते है 

उसको धन वैभव और सभी प्रकार का  सुख मिलता है  माता लक्ष्मी की पूजा से केवल धन ही मिले ऐसा बिल्कुल भी नहीं है धन तो कुबेर भी देता हैं

 परंतु जो लक्ष्मी की पूजा पूरी विधि विधान से करता है उसको सभी प्रकार का सुख मिलता हैं ऐसी भी मान्यता है कि यदि मा लक्ष्मी किसी से रुष्ट हो जाए तो जीवन में घोर संकटों का सामना करना पड़ सकता है ।

माँ लक्ष्मी बहुत प्रकार से  धन देती हैं | bahut prakar ka dhan deti hain ma lakshmi 

माता लक्ष्मी का अर्थ होता हे संपन्नता ,खुशयां चाहे वह कोई भी हो किसी  प्रकार का हो । इसलिए सभी भक्त इन्हें श्री के नाम से भी जानते हैं।

जब कोई धन से सम्बंधित बात करता हे तो वही लक्ष्मी धन लक्ष्मी कहलाती हे ।
कोई विद्या से सम्बंधित बात करता हे तो वही लक्ष्मी विद्या लक्ष्मी कहलाती। इसी प्रकार से बिजया लक्ष्मी ,यश लक्ष्मी आदि । 

हमें अपने जिवन में हर जगह पर लक्ष्मी चाहिए हर परिस्थिति में लक्ष्मी चाहिए लक्ष्मी के बिना हमारा जीवन नहीं चल सकता।

माता लक्ष्मी का धन और ज्योतिष से सीधा सम्बन्ध 

अगर हम माता लक्ष्मी को ज्योतिष की दृष्टि से देखे तो माता लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से है ,क्योंकि ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख और सम्पन्नता का कारक ग्रह माना गया है। 

किसी की कुंडली मे शुक्र ग्रह अच्छी स्थिति में है अच्छे ग्रह के साथ है तो उस व्यक्ति के ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। 

माता लक्ष्मी को खुश करना मतलब शुक्र ग्रह को ठीक करना भी होता है इसमें कोई अतिशयोक्ति नही है।

AlsoRead  राहुकाल में कौन कौन से काम नही करना चाहिये।Rahukaal Me Kaun Se Kam Nahi Karna Chahiye?

सिर्फ एक बार पूजा  करने से कुछ नहीं होता 

हम अक्सर एसा करते हे जब कोई शुभ दिन या तिथि हो सिर्फ उसी दिन ही कोई पूजा पाठ करते हैं जैसे दीपावली एक साल में एक बार आती है 

दीपावली में ही लक्ष्मी पूजा आती हे हम सिर्फ एक दिन दीपावली में माँ लक्ष्मी की पूजा पूरी विधि विधान से करते हे और बाकी के दिन बिलकुल ही नहीं करते 

कोई भी काम सिर्फ एक दिन करने से कैसे उसका पूरा फल मिलेगा? हमें अपने जीवन में सफलता पाना हे तो उस काम को पूरी लगन से करते रहना होगा ।

विशेष दिन में कि जानेवाली पूजा पूरी विधि से  करना पड़ता  हे लेकिन वही पूजा यदि हमें रोज करनी हो तो उसका तरीका कुछ अलग हे ।

आज हम यही बताएँगे की माँ लक्ष्मी की अगर रोज पूजा करनी हो तो उसका सरल तरीका कौन सा हे ।

धन कमाने के लिये कैसे करे माँ लक्ष्मी की पूजा,dhan k liye kaise kare laxmi puja

आजकल भागदौड़ भरी जिवन में पूजा के लिए समय निकाल पाना बहुत मुस्किल होता हे । जब बात पूजा की हो तो उसमे आलस भी आता हे । 

थोड़ी महेनत तो करनी होगी जब भी आप माँ लक्ष्मी की  पूजा के लिए बैठे तो प्रयास करे की सफेद कपडे ही  पहने 

अगर एसा सम्भब न हो तो गुलाबी रंग के कपडे भी पहन सकते हे फिर  लक्ष्मी की पूजा अपनी श्रद्धा अनुसार करे लक्ष्मी को गुलाब के फूल बहुत प्रिय हे 

अतः पूजा में गुलाब के फूल जरूर चढ़ाये पूजन के पश्चात स्फटीक की माला से श्रीं श्रीये नम:  इस मंत्र का नित्य एक माला जप करे

अगर आप रोज माँ लक्ष्मी की पूजा नहीं कर सकते तो प्रतेक शुक्रवार को अवस्य करे।यदि ऊपर बताये गए उपाय को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे तो आप के लिए धन कमाना आसन हो जायेगा ।

आपको यह लेख कैसा लगा निचे कमेंट मैं जरुर बताना और यदि आप के पास कोई सवाल या सुझाब हे तो आप हमसे कांटेक्ट अस में जाकर संपर्क कर सकते हे। 

Tag-एसे देती हैं लक्ष्मी धन  || dhan kamane ka asan tarika,dhan kamane ka asan tarika  kya hai, dhan k liye kaise kare lakxmi puja