कमजोर शुक्र के लक्षण क्या हे ?शुक्र ग्रह का उपाय
शुक्र ग्रह के उपाय,कमजोर शुक्र के लक्षण क्या हे?(kamjor shukra grah) शुक्र ग्रह के प्रभाव को कैसे अच्छा करे और उपाय,शुक्र ग्रह को मजबूत करने के आसान उपाय,शुक्र ग्रह की अशुभता को शुभता में कैसे बदले जानिए शुक्र का बीज मंत्र क्या हैं ?
![]() |
kamjor shukra grah ke lakchan aur upaya |
शुक्र ग्रह को यदि हम ज्योतिष की दृष्टि से देखे तो उसे एक ऐश्वर्य कारक ग्रह कहा गया है शारीरिक सुख, संपत्ति, सुविधा, भोग विलास, शादी का कारक शुक्र ग्रह को माना गया है।
ज्ञान की दृष्टि से भी शुक्र ग्रह को गुरु का दर्जा प्राप्त है ,शुक्र ग्रह ज्ञान का कारक भी माना जाता है, हिंदू धर्म के अनुसार शुक्र को दानवों का गुरु कहा गया है
हमें इस भौतिक जगत में जो भी सुख सुविधा मिली है वह सब शुक्र के कारण ही मिला हैं । यदि किसी व्यक्ति के जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह अच्छी स्थिति में है अच्छे भाब में बैठा है मित्र राशि में है तो जीवन में सभी प्रकार की
सुख सुविधाएं ऐसो आराम आसानी से प्राप्त हो जाते हैं इसको इस प्रकार समझते हे शुक्र ग्रह के बिना इस संसार की सुख सुविधाओं को पाना बहुत मुश्किल है अतः हर किसी जातक का शुक्र ग्रह अच्छी स्थिति में होना चाहिए।
हमारे जीवन में शुक्र ग्रह तीन प्रकार से अपना योगदान देता है
2. दूसरा शुक्र हमारे जीवन अच्छा बीतेगा या खराब इसको शुक्र तय करता हैं
3 .शुक्र ग्रह को वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह भी माना जाता है वैवाहिक जीवन सुख से बिताने के लिए शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होना बहुत जरूरी है
कैसे पता चलेगा कि शुक्र ग्रह खराब है
आपके रोज मर्रा का काम अच्छे से बीत रहा है और अचानक एक आंख कमजोर हो जाए तो समझना चाहिए शुक्र ग्रह ख़राब हो गया है, हमारे पुराण आदि में यह उल्लेख मिलता है कि शुक्र ग्रह की एक आंख नहीं है।
इसलिए आंखों का खराबी शुक्र की स्थिति को दर्शाता है शुक्र ग्रह यदि ख़राब हे तो अचानक योग्य आदमी भी विवादों में फस जाता हे तमाम मुस्किलो का सामना करना पड़ता हे।
अच्छे शुक्र ग्रह का प्रभाव
यदि जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी हे तो हमारा जीवन हर प्रकार की सुख सुविधाओं से संपन्न होता है, आपको लोग आदर की दृष्टि से देखेंगे आपका मान-सम्मान समाज में ऊंचा रहता है, आपकी आर्थिक स्थिति चाहे जैसी भी हो आप लोगों के बीच अच्छा बनने की कोशिश करेंगे।
जैसे अच्छे कपड़े पहनना अच्छे लोगों के साथ संबंध रखना शुक्र ग्रह अच्छा होतो जातक को सबसे खूबसूरत पत्नी मिलती है अच्छे संतान मिलते हैं अच्छा परिवार मिलता है अपनी धर्म पत्नी के साथ विचार मिलने लगते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात शुक्र अच्छा हो तो जिस से प्रेम करता है अंत में उसी से ही शादी भी करता है और उसमे आकर्षण क्षमता ज्यादा होती है, कोई व्यक्ति गरीब घर में पैदा होते हुए भी भविष्य में बहुत अच्छी ख्याति प्राप्त कर लेता है यश प्राप्त कर लेता है लोग उसे पहचानने लगते हैं।
शुक्र ग्रह अच्छे होते हुए भी कमजोर है तो उसके लक्षण क्या है
![]() |
kamjor shukra grah ke lakchan | कमजोर शुक्र के लक्षण क्या है |
आप अपनी ही वस्तु का भोग नहीं कर पाएंगे आपने कोई अच्छी गाड़ी खरीदी पर उस आप नहीं चल पाएंगे। आपने कोई अच्छा मकान बनाया उस मकान में सुख के साथ नहीं रह पाएंगे। अच्छे कपड़े होंगे लेकिन उस कपड़े का उपयोग नहीं कर पाएंगे ।
सभी प्रकार के सुख सुविधा होते हुए भी आप उनका लाभ नहीं ले पाएंगे और रात में सुकून से नहीं सो पाएंगे । कहीं न कहीं परेशानियां आती रहती है जैसे- अच्छी पत्नी नहीं है,आपके पास अच्छा परिवार है लेकिन एक बेटा खराब है। आपके पास अच्छा घर है लेकिन घर में रोज लड़ाई झगड़े होते रहते हैं यह सब शुक्र के खराब होने के लक्षण हैं।
अगर आपका शुक्र अच्छा होते हुये भी कमजोर है बहुत मेहनत करने के बाद भी सुख सुविधा नहीं मिल रही हैं तो कमजोर शुक्र का उपाय जरुर करे
शुक्र ग्रह को ठीक करने का उपाय
शुक्र को किस प्रकार ठीक किया जा सकता है ?
- रोज सवेरे उठकर शुक्र के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
- दूसरा चांदी की अंगूठी बनवाकर शुक्रवार के दिन अपने अंगूठे में धारण करना चाहिए।
- शुक्र खराब है तो हमेसा प्रयास करना चाहिए अच्छे कपड़े पहने
- अच्छे लोगों के साथ रहे
- अपने कपड़ों पर परफ्यूम लगाएं
- हमेशा प्रसन्न रहने की कोशिश करें।
- हर रोज स्नान करें साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दें
- भगवान शिव का पूजन नियमित रूप से करें प्रयास यह करें की पूजा करते समय सफेद फूल ज्यादा मात्रा में चढ़ाएं।
शुक्र ग्रह मंत्र
ॐ द्राम द्रीम द्रौम सः शुक्राय नमः
ॐशुं शुक्राय नमः
शनि की रोचक बातें जानने के लिये क्लिक करे और हमारे सभी पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
TAG-kamjor shukra,kamjor sukra upay,sukra ko theek kyse kare
TAG-kamjor shukra,kamjor sukra upay,sukra ko theek kyse kare
Meri kundali me kaalsarp you hai koi aasan upay batayein
जवाब देंहटाएंआपको यहाँ से काल सर्प योग की जानकारी और उपाय मिल जायेगी
हटाएंDhanayabad
जवाब देंहटाएंMeri kundli dekh le free me
जवाब देंहटाएंKya hum kaal sarp yog ki shanti kabhi bhi kara sakte hai plzzz reply sir🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं