Bhagwaan ke hone ka Proff | भगवान् के होने कई प्रमाण
सनातन धर्म कितना विशाल है इस बात को कहने की आवश्कता नही है अगर आप हिन्दू धर्म प्रेमी हो तो स्वतः समझ जाओगे इस धरती में मौजूद हरेक वस्तु में परमात्मा का वास है कण- कण में भगवान है ।
अगर आपने श्री मदभगवत गीता पढ़ी हो तो आप जानते होंगे भगवान श्री कृष्ण महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुये अपनी विभूतियां बताते है।
ठीक वैसे ही आज हम आपको सनातन संस्कृति की महत्वपूर्ण वस्तुये बताने जारहे है जिसको जानने के बाद आपको हिन्दू होने पे गर्व होगा ।
सनातन धर्म की वो बहुमूल्य वस्तुये जिसमे जीवन का सार छुपा है जीवन को किस प्रकार जीना चाहिये बताया गया है अक्सर हम दुःखी होते है इसलिये की हमे जीवन जीने का सही तरीका ही पता नही।
इस दुनिया मे बहुत ऐसे प्रमाण है जो ये बताते है कि भगवान अभी भी हैं बस जरूरत है तो उनको जानने की।
हम आपको ऐसे प्रमाण देंगे जिसको आप नकार नही सकते।
ये हैं भगवान के होने के सबूत | bhagwan hone ke kai sabut
गंगाजल में कभी कीड़े नही पड़ते जबकि अन्य जल को चार दिन भी किसी बोतल में रखो तो उसमें से बदबू आती है इसलिये गंगा को माँ कहते है।
अमरनाथ में शिवलिंग का निर्माण अपने आप होजाता है ।
पूरी मंदिर का पताका उल्टा यानी हवा के विपरीत दिशा में लहराता है।
इस दुनिया मे ऐसा कोई पत्थर नही जो पानी के ऊपर तैरता हो जबकि रामेशवरम का पत्थर पानी के ऊपर तैरता है।
तनोट माता के मंदिर में चाहे कितने भी बम्ब गिरदो वो मंदिर को कोई हानि नही पहुचती।
केदारनाथ हादसे में बहुत लोगोने अपनी जान गवाई थी भूकंप आया था लेकिन शुक्र हैं भगवान शिव का केदारनाथ मंदिर को कुछ नही हुआ।
कोने कोने में भगवान है जरूरत है तो प्रह्लाद जैसे भक्तों की भगवान दिखेंगे
हर संगीत में कृष्ण का वास है बस सूरदास जैसा गाने वाला चाहिये भगवान मील जाएंगे।
हर नाच में भगवान है बस नाच ने वाली मीरा चाहिये आपको प्रभु के दर्शन हो जाएंगे।
कुछ महीने पहले की बात है एक महिला ने delhi के aiims अस्पताल में ब्रेन सर्जरी करते हुये कैसे हनुमान चालीसा का पाठ किया था
ज्यादा कुछ नही कहूंगा जीवन मे कभी कोई अच्छा काम कीजिये किसी गरीब की सहायता करो फिर देखना आपको कितना शुकुन मिलेगा।
आप इन्हें भी पढ़ सकते है
भगवान् शिव के रहस्यात्मक मंदिर जो आज मौजूद हैं
वीरबल ने अख़बर एसे दिया भगवान् के होने का सबूत
एसे सपने देते हैं धनवान होने के संकेत
ज्यादा भगवान् को मानने वाले दुखी क्यों ?
Jatiwadi gita thu
जवाब देंहटाएं