3 जन॰ 2025

100 % पहले लड़का ही पैदा होगा इस उपाय से | Pahala ladka paida kaise kare

पहला  संतान लड़का पैदा कैसे करे | pahala santan ladka paida kaise kare 

शादी के बाद सबसे पहली संतान सबको लड़का ही चाहिए किसी कारणवश  लड़की पैदा हो गई तो सास की ताने पति का अत्याचार ये आम बात हो गई है बहु के साथ मारपीट  बहु को घर से निकालना बहुत दुख होता है । मेरी बात उन लोगों को बुरी लग सकती है जो अच्छे परिवार से है जो लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं समझते ।

मेरा उद्देश्य किसी के भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है मैं तो सच ही बोल रहा हु जो मैने छोटी सोच वाले परिवार में देखा है । ये पोस्ट सिर्फ उनलोगों के लिये है जो वाकई में लड़के पैदा करने के हकदार है इसलिए मैं इस लेख को ज्यादा लंबा नहीं बनाना चाहता ।

पहला  संतान लड़का पैदा कैसे करे | pahala santan ladka paida kaise kare


Pahala ladka paida kaise kare। पहले संतान लड़का पैदा कैसे करे 


पहले लड़का पैदा कैसे करें इस बात को जानने से पहले ये जानना जरूरी है के आपके कुंडली में संतान के योग है कि नहीं! जन्म कुंडली के अनुसार कोई ग्रह पुत्र प्राप्ति में बाधा तो नहीं रहा है!  सबसे पहले उसको ठीक करना जरूरी है उसके बाद ही फैमिली प्लानिंग करनी चाहिए जन्म कुंडली में सूर्य मंगल  बृहस्पति और लग्नेश कमजोर हो पापी ग्रह से युक्त हो तो संतान प्राप्ति में बाधा आती है  पति-पत्नी दोनों के कुंडली में ऐसी समस्या है तो पहले उसको जरूर ठीक करें किसी योग्य ज्योतिषी से अपनी कुंडली जरूर दिखाएं ourbhakti.com कुंडली देखने का कोई फीस नहीं लेता अगर आप 100% फ्री में कुंडली दिखाना चाहते हैं तो इस ईमेल ourbhakti@gmail.com पर अपना डेट ऑफ बर्थ सेंड करके प्रश्न पूछ सकते हैं।


Ladka paida kaise kare। लड़का पैदा कैसे करे


आपने कुंडली भी दिखा लिया सब कुछ कर लिया अब आपको  लड़का ही पैदा करना है तो कैसे करे ? लड़का पैदा कैसे करें इस उपाय को मैं वेबसाइट में लिखकर सार्वजनिक नहीं करूंगा क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है  हमारे ऋषि मुनियों ने इसके विषय में बहुत सारे शोध किए हैं कई सालों तक तपस्या करके इस विद्या का ज्ञान प्राप्त किया है 


हमारे पुराणों में लड़का या लड़की पैदा कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी दी हुई है हमारे हिंदू शास्त्रों को पढ़ने की कोशिश तो करो कोई पड़ता ही नहीं नतीजा भ्रूण हत्या जैसे पाप करते हैं।

हम जानते हैं इतना समय किसी के पास नहीं है जो हमारे पुराणों को पढ़ सके इसीलिए हम आपको और एक अच्छा तरीका बताते हैं आप हमें ourbhakti@gmail.com पर ईमेल करें हम आपसे बात करेंगे हम आपको ईमेल के माध्यम से उपाय बताएंगे । उपाय बताने से पहले आपसे कुछ प्रश्न किए जाएंगे अगर आप हमारे प्रश्नों पर खड़े उतरे तो आपको जरूर उपाय बता दिया जाएगा और आपके ईमेल का 24 घंटे के अंदर रिप्लाई भी मिलेगा।


नोट - लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं होता भगवान जिसको जो देता है उसी में खुश रहना चाहिए समय से पहले कुछ नहीं होता और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता । Ourbhakti.com कुंडली देखना कुंडली मिलान करना सनातन धर्म से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर निशुल्क देता है एक भी पैसा नहीं लेता इसलिए आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है आप बिना डरे हमसे संपर्क कर सकते हैं हम जो भी उपाय बताते हैं वह शास्त्र सम्मत उपाय होते हैं । 

आप अपना विचार कमेंट में लिख सकते हैं कमेंट बॉक्स खुला है।

सम्बंधित लेख 

जानिये आजकल क्यों काम नहीं करते ज्योतिष के उपाय 

एक अच्छे ज्योतिषी को कैसे पहचाने ?

शादी में लेने वाले सात फेरे का ये है मतलब 

भारत में फिर नया HMPV वायरस सावधान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं