19 फ़र॰ 2021

भूल से भी न लगाये इस दीवाल में मरे हुये पितरों की फोटो

Mare Huye Pitro Ki Photo Kis Diwal Me Lagaye | पितर दिवंगत की फोटो किस दिवाल में लगाये 

मरे हुये माता पिता की तस्वीर किस दिशा (दिवाल ) में लगाना चाहिए हमारे खास जब इस दुनिया से चले जाते हैं तो उनको दिवंगत कहा जाता है जिनको हम पितृ भी कहते हैं उनकी फोटो हमें किस दीवाल में लगाना चाहिए

स्पष्ट शब्दों में यह बता दूं कि जो दिवंगत माता-पिता हैं जो पितृ हैं उनकी तस्वीर सिर्फ और सिर्फ दक्षिण दिशा की और ही लगाना चाहिए वह भी दीवाल के बीचो बीच लेकिन कहीं बार हम अपने पूर्वजों के फोटो  को दक्षिण दिशा में नहीं लगा पाते तो ऐसे में हमें क्या उपाय करना चाहिए चलिए जानते हैं 

यह भी पढ़े 👉 जाने अपने पित्रों के विषय में 

पूर्वजों की तस्वीर किस दिशा में लगाएं || pitari ki photo kis disha me lagaye

mare huye purajo ki photo kis diwal me lagaye
mare huye purajo ki photo kis diwal me lagaye


पूर्वजों के तस्वीर को दक्षिण दिशा में नहीं लगा पा रहे हैं तो आप दक्षिण-पश्चिम यानी नैरित्य दिशा(पूर्व और दक्षिण के बीच ) में लगवा सकते हैं । नृत्य कोण में भी तस्वीर लगाना संभव न हो तो आप पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं ध्यान दें जब आप अपने मरे हुये पितरों के फोटो लगाएं तो वह स्थान दोष मुक्त होना चाहिए उस दिशा में शौचालय गंदगी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए 

यह भी पढ़े👉 वास्तु के अनुसार शौचालय कहा बनाये ?

पितरों की तस्वीर आपके श्रद्धा से जुड़ी हुई है उसमें आपकी भावनाएं हैं पूर्वजों की तस्वीर वहां नहीं लगाना चाहिए जहां सब की नजर पढ़ती हो हिन्दू धर्मं में  कहा गया है व्यक्ति को अपना भोजन और अपने पितरों का स्मरण एकांत में ही करना चाहिये जिस प्रकार से हम अपने धन को छुपा कर रखते हैं ठीक उसी प्रकार से हमारे दिवंगत पितृ भी हमारे आध्यात्मिक धन हैं  

जीवित परिवार की फोटो तस्वीर किस दीवाल में लगाएं ।jinda logo ki taswir kis diwaali me lagaye


मरे हुए लोगों के फोटो  पश्चिम दक्षिण और नैरित्य दिशा में लगाते हैं उसी प्रकार से जो जिन्दा लोग हैं आपका परिवार उनकी फोटो लगाने के लिए भी विशेष स्थान है

वास्तु शास्त्र की मानें तो परिवार के सदस्यों की फोटो  लगाने के लिए घर का उत्तर दिशा पूर्व दिशा और उत्तर पूर्व दिशा का प्रयोग सबसे अच्छा माना गया हैं यह तीनों दिशाएं परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगाने के लिए उत्तम स्थान हैं 

ये भी पढ़े👉 जाने वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा क्या होना चाहिये 

साथ ही साथ इन दिशाओं में आपके रिश्तेदारों की तस्वीर भी लगाई जा सकती है लेकिन जीवित लोगों की फोटो दक्षिण दिशा पश्चिम दिशा नैरित्य दिशा और वायव्य दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए

इस पोस्ट से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिये तो आप कमेंट कर सकते हैं अगर आपको कोई भी ज्योतिषीय या सनातन धर्मं से सम्बंधित जानकारी चाहिये या अपनी कुंडली हमें दिखाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा ourbhakti.com पूर्णतः निशुल्क हैं धन्यवाद 🙏

Tag-Vastu k anusar mare huye logo ki photo kaha lagaye,mare huye pitro ki photo kis disha me lagaye,pitaro ki taswir kaha lagaye,purajo ki photo kis diwal me lagaye,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं