31 जन॰ 2022

जाने हिंदू हिंदुत्व हिंदुत्ववादी का सही अर्थ | hindu hindutya hindutwawadi ka meaning

जाने हिंदू हिंदुत्व हिंदुत्ववादी का सही अर्थ | hindu hindutya hindutwawadi ka meaning

आजकल सोशल मीडिया में राहुल गांधी का हिंदुत्ववादी भाषण बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ऐसे में हर हिंदू धर्मावलंबी को यह उत्सुकता बनी हुई है कि इन सारे शब्दों अर्थ क्या है? हिंदू किसे कहते हैं हिंदुत्व का क्या मतलब हैं और सबसे प्रमुख बात हिंदुत्ववादी किसे कहते हैं क्या इन सारे शब्दों का रहस्य?

जाने हिंदू हिंदुत्व हिंदुत्ववादी का सही अर्थ | hindu hindutya hindutwawadi ka meaning


नॉट- ourbhakti.com किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में नहीं है राहुल गांधी जी की हिंदुत्ववादी बात हमारे सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है  इसीलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि आपको सही जानकारी मिले इस लेख में हम हिन्दू, हिंदुत्ववादी और हिंदुत्व इन शब्दों का सरल अर्थ जानने का प्रयास करेंगे ।


hindu kise kahate hain | हिन्दू किसे कहते है?

हिंदू शब्द का अर्थ जानने के लिए सबसे बढ़िया उदाहरण है हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास यही सच्चे हिंदू की पहचान है सबको साथ लेकर चलना सबका विकास कराना सभी को सुखी रखना दूसरों के दुख को अपना दुख मानते हुए उस का साथ देना ही सच्चे हिंदू का धर्म है हमारे शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भगत सभी सुखी हों सभी स्वस्थ हो किसी को दुख न हो यही सच्चे हिंदू की पहचान है । अगर आप हिंदू किसे कहते हैं इसको विस्तार पूर्वक  जानना चाहते हैं तो कृपया यह लेख पढ़ें।


hindutwa ka arth kya hai । हिंदुत्व किसे कहते है क्या है हिंदुत्व का अर्थ


"हिन्दुत्व" शब्द का प्रयोग सबसे पहले १८९२ में चंद्रनाथ बसु ने किया था लेकिन अब ये शब्द सामान्य होगया है जो हर कोई कर रहा है मतलब भले ही न आता हो


हिन्दुत्व एक जीवन जीने का तरीका है जो व्यक्ति की सभी  आवश्यकताओं और जरूरतों को संतुष्ट करता है ताकि इंसानियत के लिये बनाये गए नियमों के साथ सभी खुश रह सके। हिंदुत्व को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए बल्कि हिंदुत्व वाली बात सभी में एक समान रूप से होनी चाहिए । जैसे-

अपनो का अपनत्व

मनुष्य का मनुष्यत्व

मातृ का मातृत्व

देव का देवत्व

पंजाब में रहनेवाले लोगो को पंजाबी ,असम में रहनेवालो को असमिया बिहार के लोगो को बिहारी कहा जाता है 

ठीक इसी प्रकार से हिंदू शब्द का भी हिंदुत्व अर्थ होता है।


हिंदुत्ववादी किसे कहते है क्या है हिंदुत्ववादी का अर्थ । hindutwawadi ka sahi arth

हिन्दुत्ववादी शब्द को भी कुछ बुद्धि जीवियों ने अपने स्वार्थ के लिये प्रयोग करना शुरू कर दिया है जो सनमान धर्म को मानते है उनको छोड़कर दूसरे धर्म को मानने वाले लोगो मे जाकर हिंदुत्ववादी कहना कहा कि समझदारी है! हिन्दुत्ववादी का सही अर्थ तो यह है - वो नियम जो सभी मनुष्य के लिये बनाये गए हो इसमें कोई जाति धर्म नही । जो व्यक्ति भगवान के बनाये हुए नियम और व्यवस्था को पूरी ईमानदारी से निभाता है उसे ही हिन्दुत्ववादी कहते है। जैसे एक पिता  अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाता है ।

सम्बंधित लेख

कोरोना वायरस ने सिखाया हिन्दू धर्म का सही मतलब

इन ऋषिमुनियों के आगे फेल हैं आज का विज्ञान

हिन्दू धर्मं का भी शार्टकट होता है

इन 16 संस्कारों पर टिका हैं हमारा सनातन धर्म

Tag - hindutwa ka arth, hindutwa ka matlab aur arth,hindutwa wadi ka sahi arth, hindu,hindu dharma, हिंदुत्व का अर्थ,हिन्दुत्ववादी का अर्थ,हिन्दू का सही अर्थ

3 टिप्‍पणियां:

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं