22 अक्तू॰ 2018

naye ghar me pravesh | गृह प्रवेश के लिए शुगृह प्रवेशभ मास

naye ghar me pravesh | गृह प्रवेश के लिए शुगृह प्रवेशभ मास

आज हम आप को बताएँगे गृह प्रवेश के लिए शुभ  मास Good month for home entry कौन कौन सा हे आप सभी का यह सपना होता है कि हमारा भी एक सुंदर सा घर हो इसी बात को ध्यान में  रखकर हम आप को बताएँगे नये घर में  प्रवेश के लिए शुभ मास Good month for home entry कौन कौन सा हे
naye ghar me pravesh | गृह प्रवेश के लिए शुगृह प्रवेशभ मास

दिन रात मेहनत करके अपना खुद का घर तो बना लेते हैं फिर भी हम सुखी नहीं रह पाते मन को शांति नहीं मिल पाती है, बल्कि उसका उल्टा हो जाता है हमने जिस दिन से नये  घर में प्रवेश किया

 उसी दिन से घर में कुछ ना कुछ उल्टा हो रहा हे  रोज लड़ाई झगड़े हो रहे हैं  फिर अंत में हम कहते हैं इससे अच्छा तो पहले ही हम ठीक थे।

 दोस्तों ऐसा इसलिए होता है हम नये घर में प्रवेश करते समय शुभ दिन  का चयन नहीं करते हें आज के इस लेख में हम आपको बिना ज्योतिष के सूत्र में उलझाये बहुत ही आसान तरीके से बताने का प्रयास करेंगे कि नए घर में प्रवेश किस प्रकार से करना है कौन से महीने गृह प्रवेश के लिये अच्छे होते हैं 
जब भी आप नए घर में प्रवेश करेंगे तो विशेष रूप से इन बताए गए महीनों में प्रवेश करें तो निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा।

गृह प्रवेश के लिए शुभ महीने 


  1. माघ (जनुअरी )
  2. फाल्गुन(फेब्रुअरी ,मार्च  )
  3. वैशाख(अप्रैल )
  4. जेष्ठ(मई ,जून )

अब हम बात करेंगे ऊपर बताए गए महीनों में हम घर में प्रवेश करेंगे क्या लाभ होगा 

माघ महीने में गृह प्रवेश करते हैं तो धन का लाभ होता है
यदि हम फाल्गुन महीने में प्रवेश करते हैं तो  संतान आज्ञाकारी होंगे और धन में भी वृद्धि होगी  घर में सदा शांति बनी रहेगी

जेष्ठ महीने में ग्रह प्रवेश करने से घर में सदा अनुकूल वातावरण बना रहता है व्यापार में वृद्धि होती है।

किस महीने में प्रवेश करने से हानि होती है

यदि आप ऊपर बताये गए महीनो में गृह प्रवेश नहीं करते हे, किसी अन्य महीनो में करते हे तो किसी जानकर पंडित से सलाह जरुर ले ।   

                 
  नोट :ऊपर बताए गए बातें सिर्फ उन लोगों के लिए है जो  वास्तु के विषय में कुछ कम जानते हैं 
नए घर में प्रवेश के  लिए सिर्फ शुभ  मास का ही विचार नहीं किया जाता ,अपितु नए घर में प्रवेश क लिए तिथि ,वार ,नक्षत्र,योग आदि का बारीकी से अध्यन  किया जाता हे तब जाकर कोई शुभ मुहूर्त निकलता हे । आप को यह लेख कैसा लगा निचे  कमेंट में जरुर  बताना  यदि आप का कोई सवाल या सुझाब हो तो कृपया हमसे  संपर्क करे 

 और जाने

नया घर या मकान बनाने से पहले

 किस बार को करना चाहिये कौन सा काम? Kis Var Ko Karna Chahiye Kaun Sa Kam?