16 जुल॰ 2023

खाना खाने से पहले मंत्र बोलना क्यों जरूरी है । Khane se pahale mantra kyu bole

khana khane ka mantra kya hai || खाना खाने का मंत्र क्या है 

हिंदू धर्म में खाना खाने का भी मंत्र है आज हम भोजन करने का मंत्र क्या है? खाना खाने से पहले हमें क्यों मंत्र बोलना चाहिए ? इसी विषय में जानकारी देने वाले हैं हम जिस प्रकार का खाना खाते हैं वैसा ही हमारा दिमाग काम करने लगता है अच्छा भोजन करेंगे तो दिमाग भी अच्छा होगा आपकी बुद्धि का विकास होगा दूषित अन्न ग्रहण करेंगे तो आप भी वैसे ही बनोगे ।

khana khane ka mantra kya hai || खाना खाने का मंत्र क्या है


खाना खाने से पहले मंत्र बोलना क्यों जरूरी है । Khane se pahale mantra kyu bole


इस दुनिया में हमारा कुछ भी नहीं है जो  कुछ हमारे पास है वह सब भगवान का है यहां तक कि हमारा शरीर भी हमारा नहीं है शरीर भी भगवान का है अन्न भी भगवान का बनाया हुआ है भगवान के बनाए हुए शरीर को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए ही हम भोजन खाना खाते है । जरूरी नहीं कि आपका खाया हुआ खाना शुद्ध हो खाने में भी अनेक प्रकार के दोष पाए जाते हैं उस दोष को दूर करने के लिए हमें खाना खाने से पहले मंत्र बोलना चाहिए ताकि आपका खाया हुआ खाना आपके शरीर को पौष्टिकता प्रदान कर सके ।


भोजन करने का मंत्र क्या है । what is the mantra of eating food 


खाना खाने के मंत्र भी बहुत प्रकार के होते हैं हम यहां पर लौकिक  मंत्र की जानकारी देंगे । यदि आप पंडित हैं संस्कृत के ज्ञाता हैं तो आप भोजन करने के वैदिक मंत्र को भी बोल सकते हैं खाना खाने का वैदिक मंत्र  ज्यादा कठिन है फिर भी मैं नीचे दोनो ही मंत्र लिख देता हूं ।


भोजन करने का मंत्र । Khana khane ka mantra 

ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम्।

ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्मसमाधिना।।

ॐ सहनाववतु सह नौ भुनक्तु सह वीर्यं करवाव है

तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषाव है।।


भोजन करने का वैदिक मंत्र ।। Khana khane ka vaidik mantra 

ॐ अन्नपते स नन्नस्य नो देह्यानमीवस्य शुशमिनः 

प्रदातां तारिष ऊर्जां नो धेहि द्विपदे चतुष्पदे ।।

।।ॐ शांतिः शांतिः शांतिः ।।


अर्थ - हे प्रभु, अन्न और सभी सुख सुविधा के प्रदाता! आज हमें खाना देने के लिए आपका धन्यवाद आपके द्वारा दिया हवा भोजन रोगमुक्त और शरीर को पौष्टिक हो और खाना मेरे शरीर मन आत्मा के लिए अच्छा हो इस संसार में सभी जीवो को भरपूर मात्रा में खाना मिले।

सभी जीवित प्राणियों को प्रतिदिन उनका भरण-पोषण मिले उनको किसी चीज की कमी न हो इस संसार में कोई भी भूखा न रहे सभी को भोजन पर्याप्त मात्रा में मिले ऐसी प्रार्थना करते हुए आप खाना खा सकते हैं 3 बार ओम शांति ओम शांति ओम शांति अवश्य बोले।

आप इन्हें भी पढ़ सकते है 

हैप्पी बर्थडे ने कर दिया  पूरे साल दुःखी

आसान नहीं हैं शालिग्राम भगवान का  पूजा

इन बातो को जान लिया तो आपको हिन्दू होने पे गर्व होगा 

सावधान क्या आप खाते हैं शिवलिंग में चढ़ा प्रसाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं