14 जन॰ 2024

शादी के पांच फेरे में सोने गई दुल्हन | Shadi ki sachi ghatna in hindi

शादी के पांच फेरे में सोने गई दुल्हन | Shadi ki sachi ghatna in hindi
शादी के पांच फेरे में सोने गई दुल्हन | Shadi ki sachi ghatna in hindi
Shadi ki sachi ghatna in hindi

आज मैं आपको Shadi ki sachi ghatna बताने जारहा हु जो मैंने अपनी आखों से लाइव देखा है मैं किसी के शादी में गया था बहुत सारे लोग आये थे दूल्हा और दुल्हन को बधाइयां दे रहे थे बहुत सारे गिफ्ट भी लोग दे रहे थे यह देखकर मैं भी अपने बटुए से 500 का नोट निकला और दूल्हा को दे दिया।


भाई शादी आपको बहुत मुबारक और खूब सारा आशीर्वाद दिया भगवान आपकी वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएं खुशियों से भर दें साल भर के अंदर घर बच्चों की किलकारियां गूजे😁 मैने जिस प्रकार के शब्द का प्रयोग किया दुल्हन थोड़ा शरमाई और मैं भी मुस्कुराते हुए वहां से खाना खाने के लिए निकल पड़ा ।

Shadi ki sachi ghatna par adharit एक मजेदार कहानी

फेरो से पहले शादी की जितने भी रसम होती है वह सारे पूरे हो गए फिर पंडितजी ने दूल्हा और दुल्हन को कहा थोड़ी देर रिलैक्स करो भूख लगी हो तो कुछ खाना खा लो फिर कन्यादान और फेरों का कार्यक्रम शुरू होगा।


कन्यादान का समय आया पूरे विधि विधान से हिमाद्रि संकल्प पढ़ते हुए पंडित जी ने कन्यादान का रस्म पूरा कर लिया जब 7फेरे लेने का समय हवा दूल्हा और दुल्हन फेरेलेने के लिए खड़े हो गए  पांचवा फेरा चल ही रहा था इतने में दुल्हन मुस्कुराते हुए पंडित जी से बोलने लगी 



पंडित जी में थक गई हूं अब मैं सोने जा रही हूं बाकी के दो फेरे 2 घंटे बाद लेती हु यह बात सुनकर पंडित जी पहले तो अचंभित हो गए फिर कहने लगे  घोर कलियुग आगया लोग इतने बीजी होगे मैने सोचा भी नही था! 



दुल्हन मंडप से चली गई और कमरे में जाकर  सोते  हुए अपने शादी की फोटो इंस्टाग्राम में शेयर करने लगी शादी के मंडप में बहुत सारे लोग आए हुए थे उन लोगों के सामने दुल्हन के माता-पिता शर्मिंदा हो गए ।


शायद उस लड़की को पता ही नहीं शादी का क्या महत्व है शादी में सात फेरे क्यों लिए जाते हैं हमारे हिंदू धर्म में शादियां कितने प्रकार की होती है वेद मित्रों का उच्चारण वैवाहिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण है शायद वह लड़की नहीं जानती होगी 


मैं भी उसी शादी समारोह में उपस्थित था मुझे भी बहुत अजीब सा लगा पंडित जी वहां से बिना शादी पूर्ण किए चले गए पंडित जी ने कोई दक्षिणा भी नहीं लिया जब लड़की 2 घंटे बाद आई तो सब मेहमान जा चुके थे।


आजकल के बच्चे ज्यादा पढ़ लिख गए हैं अपने आगे  दूसरे व्यक्ति को मूर्ख ही समझते हैं  ज्यादातर लोग पंडित जी को बेवकूफ समझते हैं ।


शादी में लाखों करोड़ों पैसे की बर्बादी कर देते हैं बे फालतू की चीजों में जिसकी शादी में जरूरत भी नहीं होती शादी में नाचने के लिए विदेश से मॉडल को बुलाते हैं खाना खिलाने में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं ।


जब बात आती है पंडित जी को दक्षिणा देने की तो उनका मुंह सूख जाता है ऐसा लगता है संसार के सबसे बड़े गरीब वही है । मुंह लटकते हुए जब 1100 रुपए देते हैं और पंडित जी वहां से चले जाते हैं तो वही लोग कहते हैं कि पंडित जी ने लूट लिया पंडित जी ने बहुत पैसे लिए ऐसे लोगों को आप क्या कहेंगे!


सब लोग वहां से चले गए तो मैं भी अपने घर को आ गया यह एक सच्ची घटना है जो मैंने अपनी आखों से  देखा है । जब तक ऐसे छोटे मानसिकताओं से भरे लोग इस दुनिया में रहेंगे तब तक कोई भी सुखी नहीं रह पाएगा न ही शादी करने वाले लड़का लड़की और ना ही पंडित जी ब्राह्मण । 


इस घटना से हमें यह सीख मिलता है कि हमारे हिंदू धर्म में शादी से संबंधित जो भी बातें लिखी हुई है उसको हमें फॉलो करना चाहिए और हम शादी हिंदू धर्म के अनुसार करेंगे तो निश्चित ही हमें वैवाहिक जीवन में कभी धोखा नहीं होगा।

शादी से संबंधित अन्य लेख

शादी में सात फेरे क्यों लिये जाते है और उसका अर्थ

जल्दी शादी करना है तो ये काम करे

सुन्दर पत्नी पाने का अचूक उपाय

january से december तक विवाह शुभ मुहूर्त

Tag-Shadi ki sachi ghatna,shadi ki sachi ghatna in hindi,real marriage story in hindi


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं