28 जन॰ 2019

मिथुन राशि का 2025 वार्षिक राशिफल: प्रेम जीवन में खुशियों की दस्तक

मिथुन राशि का 2025 वार्षिक राशिफल: प्रेम जीवन में खुशियों की दस्तक

मिथुन राशि का 2025 वार्षिक राशिफल: प्रेम जीवन में खुशियों की दस्तक

Mithun Rashi वालों का कैसा रहेगा 2025 का Rashiphal जीवन मैं कौन से परिवर्तन आ सकते हैं आपका करियर कैसा होगा mithun rashi का  2025 में वैवाहिक जीवन कैसा होगा
 व्यापार कैसे चलेगा? नौकरी में प्रमोशन होगा या नहीं? अपने प्रेम और प्रेमिका के बीच संबंध कैसे रहेंगे इन सारी बातों को जानने के लिए कृपया यह लेख पूरा पढ़ें।

Mithun Rashi वालों को 2025 में  ध्यान देने योग्य बातें

मिथुन राशि की अगर ग्रह की बात करें नये साल की सुरुवात में ही Mithun Rashi पर कुछ चिंता होने वाला है इस दौरान आप किसी पर भी आख मुंद कर भरोसा न करे


नहीं तो आप अपने मार्ग से विचलित हो जायेंगे  जनवरी से लेकर मार्च तक का समय Mithun Rashi वालों के लिए इतना अच्छा नहीं है इस समय कोई भी काम जल्दबाजी में पूरा न करें 
जो भी करें सोच समझ कर अपना विवेक लगाकर करें जिस क्षेत्र में आपको बिल्कुल अनुभव नहीं है उस क्षेत्र में आपको अपना पैसा नहीं लगाना चाहिए जनवरी से लेकर मार्च के महीने के बीच आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना पड़ेगा।


अप्रैल के महीने में सब कुछ सामान्य हो जाएगा रुके हुए काम बनने लगेंगे अचानक कोई अच्छा काम भी बन सकता है । कोई मांगलिक या शुभ कार्य होने का योग है। यदि आप प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो अप्रैल का समय अच्छा साबित हो सकता है।


मई से लेकर अक्टूबर महीने में आपको सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी जैसी आपकी योग्यता हो,यदि आप विदेश जाने का मन बना रहे हो तो यह अच्छा समय साबित हो सकता है 
आप किसी मुकदमे में फंसे हुए हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ जाएगा अपने परिजनों का अपने हितेषी मित्रों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा


यदि कोई आपका शत्रु है तो उससे भी आपको विजय प्राप्त होगी आपके शत्रु आप से हार जाएंगे आपको कुछ नया करने की इच्छा हो तो भी यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Mithun Rashi का 2025 में परिवार व्यापार नौकरी पैसा

 Mithin Rashi 2025  में  परिवार की दृष्टि से देखें तो उतना अच्छा नहीं दिखाई देता है विशेष करके उन महीनों का ध्यान रखें जिसका जिक्रे पहले किया जा चुका है

जनवरी से लेकर मार्च तक का समय उस दौरान आपके परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, विचार में मतभेद हो सकते हैं, पति और पत्नी में तर्क का माहौल बन सकता है।धीरे धीरे हालात बेहतर हो जायेंगे Mithun Rashi वालो को विषेस रूप से अपने भाई का अपने धर्म पत्नी का जिम्मेदारी पूर्वक ख्याल रखना चाहिए 

2025  को यदि व्यापार नौकरी पैसा की दृष्टि से देखा जाए तो मिश्रित परिणाम मिल सकता है साल के शुरुवाती दौर उतना अच्छा नहीं दिखाई देता लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है
उसके बाद का समय आपके पक्ष में होगा 

कार्य क्षेत्र की बात करें तो इसमें भी कुछ सावधानियां रखने की जरूरत है अपने मालिक से मनमुटाव हो सकता है अपने कार्य क्षेत्र में यदि सावधानी पूर्वक काम किया जाए तो यह साल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Mithun Rashi 2025 में करे सरल उपाय

 हर समस्या का समाधान होता है हम आपके लिये कुछ सरल और असरदार उपाय बता रहे हैं जिससे 2025 में Mithun Rashi के लिये अच्छा साबित हो सकता है
आप को मा दुर्गा की आराधना करनी चाहिए हर बुधवार को दुर्गा चालीसा का पाठ करे, किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह लेकर बुध का रत्न पन्ना धारण करे
रुद्राक्ष की माला भी पहन सकते हैं, अपने से बड़ों का सम्मान करें अपने जवान पर काबु रखें, अपने घर मे सफाई का ध्यान रखे

mithun rashi वालों के लिए 2025  का समय सिर्फ शुरुआती दौर में कुछ परेशानी आ सकती हैं मार्च महीने के बाद मिथुन राशिवालों के लिए 2025  का नया साल अच्छा साबित होगा
बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं अपना काम करते चलिए प्रभु का नाम लेते चलिए हमें विश्वास मिथुन राशि वालों के लिए नया साल  पक्ष में होगा।
Tag-Mithun rashi varsik phal 2025  | मिथुन राशिफल २०२5  | वार्षिक राशिफल मिथुन राशि 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं