1 फ़र॰ 2019

karka rashi ka varshik rashiphal 2023 | कर्कराशी वार्षिक राशिफल

karka rashi ka varshik rashiphal 2023 | कर्कट  राशी का पूरा वार्षिक राशिफल २०२३ 

karka rashi 2023 rashiphal क्या रहेगा हाल ? कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन? क्या कहता है आपका करियर? 2023 में  karka rashi वालों को नया व्यापार शुरू करना चाहिये या नहीं

नये साल  में आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा इन सब  बातों को आज हम आपको बताएंगे
karka rashi ka varshik rashiphal 2023 | कर्कराशी वार्षिक राशिफल

kark rashi walo ka 2023 saalbhar ka rashiphal


2023  का वर्ष कर्क राशि वालों के व्यक्तित्व के लिए बहुत अच्छा संकेत है आपकी विचार शक्ति बहुत स्पष्ट होगी आपके सोच को लोग तारीफ करेंगे

 नये साल में आप सामाजिक कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे 2023 का वर्ष कर्क राशि वालों का अपने व्यक्तित्व के लिए अच्छा साबित होगा दुसरो को मदद करके आपको ज्यादा शुकून मिलेगा

कैसा रहेगा करियर


आपके लिए कैरियर के मामले में यह वर्ष बहेतर साबित होगा आपके लिए यह वर्ष नई उपलब्धियां प्राप्त करने का अच्छा शुभ अवसर है ।

 2023  में थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं लेकिन स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी करियर के विषय में कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा

आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

कई बार हमें यह देखने को मिलता है की हम जितना भी प्रयास करें धन टिकता नहीं कहीं ना कहीं खर्च हो जाता है लेकिन यह वर्ष आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा

आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी खर्चा कम बचत ज्यादा होगा कुछ अच्छा निवेश भी करने का योग दिख रहा है आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए कुछ अच्छी वस्तु भी खरीद सकते हैं

 जो लोग कर्ज के तले दबे हुए हैं उनको कुछ परेशानिया आसकती हैं इस वर्ष अच्छे उपलब्धियों के साथ साथ आपके छोटे छोटे शत्रु भी बनेंगे

प्यार और वैवाहिक जीवन

विवाह संबंधी कार्यों में कुछ बाधाएं आएंगे जिनका पहले से विवाह हुआ है उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चलेगा जिन व्यक्ति की कुंडलियों में ग्रहों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है

उनको वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है प्रेम और वैवाहिक जीवन में पूरे वर्ष का फल देखा जाए तो कर्क राशि वालों के लिए इतना अच्छा साबित नहीं होगा आपको अपने विवेक से काम करना होगा

शिक्षा पढ़ाई

कर्क राशि वालों के शिक्षा के क्षेत्र में हर प्रकार से सफलता मिलने की पूरी संभावना है बाकी अन्य राशि के मुकाबले इस वर्ष कर्क राशि शिक्षा के मामले में अच्छा साबित होगा अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति बहेतर है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी 

स्वास्थ्य का हाल

इस साल आपको स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा जागरूक होना जरूरी है क्योंकि छोटी-छोटी परेशानियों के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है छोटी-छोटी चोटों का सामना भी करना पड़ सकता है अपने वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएं जानवरों से भी थोड़ा बचके  रहने की सलाह दी जाती है

किस प्रकार करें अपना बचाव

इस वर्ष किसी के फालतू बहकावे में ना आए

अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति शक ना करें जितना हो सके शक से दूर ही रहे

यदि आप विवाह के योग्य हो गए हैं फिर भी इस साल विवाह करने से बचें यदि आप इस साल विवाह करते हैं तो आपको ज्यादा वैवाहिक सुख नहीं मिलेगा।

 यदि विवाह करना अनिवार्य है तो किसी योग्य ज्योतिषी से अच्छी तरह कुंडली मिलाकर ही विवाह करें

अपना खुद का व्यापार करें लेकिन साझेदारी से बच के रहे आपके लिए अच्छा होगा

भगवान् शिव की पूजा करे हर सोमवार को शिवलिंग में दूध का अभिषेक करे ॐ नमः शिवाय का रोज एक माला जप करे।

ये भी पढ़े👉 अपनी राशी अनुसार शिव पूजन कैसे करे 

तो ये था कर्क राशि वालों का 2023 का हाल यह एक सामान्य भविष्यफल है इसको आप अंतिम मत समझाना यदि आप खुद के विषय में और अच्छे से जानना चाहते हैं तो किसी योग्य ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाएं।
अधिक जानकारी के लिए आप हम से संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं