Hanuman chalisha hindi | के फायेदे जानकर चौक जायेंगे
अपने आप में अद्भुद है Hanuman chalisha यदि कोई सबसे बड़ा राम भक्त है तो वह है हनुमान जीउनके के विषय में हर कोई जानता है लेकिन उनकी बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो बहुत कम लोग जानते
हैं!
जैसे हनुमान चालीसा हर किसी को याद है पर हनुमान चालीसा में ऐसी बहुत सारे रहस्य छिपे हुए हैं जिसका
अर्थ बहुत लोगों को नहीं पता है यदि आपको हनुमान के विषय में और जानना है तो यह पोस्ट पढ़ सकते हैं ।
अगर आप को पूरी हनुमान चालीसा का पूरा अर्थ जानना है तो यहाँ से जान सकते हैं ।
जो कोई हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करता है उसे सारे दुखों से छुटकारा मिलता है किसी प्रकार की
परेशानी हो, चाहे वह बीमार हो, धन की कमी हो, घर में अशांति हो यदि वह व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान
चालीसा का पाठ करता है तो उसे तमाम प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलने लग जाएगा आइए जानते हैं
हनुमान चालीसा के पाठ से हमें किस प्रकार से छुटकारा मिलता है ।
सम्बंधित जानकारी हनुमान जी की प्रिय सामग्री पूजा में जरुर चढ़ाये
hariharan shree hanuman chalisa
Hanuman chalisha पढने के 4 बड़े फायदे
1.यदि घर में नकारात्मक शक्तियां है
सब कुछ ठीक होते हुए भी न जाने मन में कोई ना कोई डर अवश्य रहता है इस प्रकार के डर से छुटकारा पाने
के लिए हनुमान चालीसा में एक सुंदर सा चौपाई है बस इस चौपाई को स्मरण कर लीजिए आपकी समस्या का
समाधान हो जाएगा
चौपाई इस प्रकार से है- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे।
सब कुछ ठीक होते हुए भी न जाने मन में कोई ना कोई डर अवश्य रहता है इस प्रकार के डर से छुटकारा पाने
के लिए हनुमान चालीसा में एक सुंदर सा चौपाई है बस इस चौपाई को स्मरण कर लीजिए आपकी समस्या का
समाधान हो जाएगा
चौपाई इस प्रकार से है- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे।
2.सभी प्रकार के बीमारियों से छुटकारा
बड़े से बड़ा रोग कहीं भी ठीक ना हो रहा हो सब कुछ कर के देख लिया बड़े से बड़े डॉक्टर को दिखा लिया
महंगी से महंगी दवाई खा ली लेकिन फिर भी रोगी ठीक नहीं हो रहा है तो आपको घबराने की बिल्कुल
जरूरत नहीं हनुमान चालीसा में इसका भी समाधान लिख दिया है तुलसीदास जी ने
सम्बंधित जानकारी हनुमान भी मूर्छित हुये थे
चौपाई इस प्रकार से है- नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा
इस चौपाई का अर्थ यह है कि जो कोई हनुमान चालीसा का नित्य नियम से पाठ करता है उसके सारे रोग सारे
दुख दूर हो जाते हैं और हनुमान की कृपा उसे प्राप्त होती है और व्यक्ति निरोगी होता हैं
3.विद्यार्थियों को भी करना चाहिए रोज हनुमान चालीसा का पाठ
विद्यार्थियों को यदि जीवन में सफल होना हो तरक्की करना हो ऊंचे पद को प्राप्त करना हो तो उन्हें हनुमान
चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए क्योंकि हनुमान चालीसा में कहा गया कहा गया है -
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार
जो भी विद्यार्थी हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको बुद्धि ज्ञान विवेक बल यह सारी चीजें आसानी से प्राप्त
हो जाती हैं
4.मंगल ग्रह से संबंधित दोष से छुटकारा
यदि आप मांगलिक हो आपके कुंडली में मंगल नीच का है जन्मपत्री में मंगल ग्रह बुरे प्रभाव में हो तो ऐसे में
हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए काफी फायदे मंद होगा आपको मंगल ग्रह से संबंधित सभी प्रकार की
समस्याओं से जरुर छुटकारा मिलेगा ।बड़े-बड़े विद्वान मनीषी मनीषी ज्योतिषियों का यह मत है कि मंगल ग्रह से
संबंधित दोष को दूर करने के के लिए हनुमान चालीसा से बेहतर और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
सम्बंधित जानकारी रामायण से जुड़े कुछ तथ्य जिनसे दुनिया अनजान है
अपनी बात -इसका मतलब यह नहीं कि आप सिर्फ ऊपर बताए गए चौपाई को ही पड़े😀😀😀 इस लेख के
माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि हमें पूरी हनुमान चालीसा का पाठ रोज करना है, पूरी लगन से करना है, तभी
जाकर हमें इसका पूर्ण लाभ मिलेगा ।
हमें उम्मीद हैं के आपको फायदे जानकर काफी अच्छा लगा होगा यदि आपका इस लेख
से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाब हो तो हमसे संपर्क कर सकतें एसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फोलो
करे।
TAG-Hanuman chalisha hindi,hanuman chalisha, chalisha,हनुमान चालीसा इन hindi
thanks
जवाब देंहटाएंHanuman chalisa KO kitni bar path Karna Chahiye me 3 bar karta hu Kaya ye think hai?
जवाब देंहटाएंjitni baar bhi kar sakte hai bas sahi aur shudh shudh paath kijiye.
हटाएं