15 मई 2021

Rashi anusar kis rang ka pars rakhe | राशी अनुसार पर्स का रंग और उपाय

Rashi anusar kis rang ka pars rakhe | राशी अनुसार पर्स का रंग और उपाय 

अपनी राशी अनुसार आपको किस रंग का पर्स रखना चाहिये (rashi anusar kis rang ka pars rakhe) ज्यादा धन पाने के लिये अपने बटुये में क्या रखे? बहुत लोग काला रंग का पर्स रखते हैं जो की  शुभ नहीं हैं आपको अपना पर्स अपनी राशी के अनुसार ही रखना चाहिये 

आपका पर्स जहां पर आप पैसा रखते हैं क्रेडिट कार्ड रखते हैं अगर आप सही तरीके का पर्स रखे तो आपको जीवन में धन का अभाव नहीं होगा Apani Rashi Ke Anusar Kaisa Pars रखे पर्स में क्या रखे चलिये जानते हैं 

pars me dhan badhane ke liye kya rakhe
pars me dhan badhane ke liye kya rakhe

Apani Rashi anusar kis rang ka pars rakhe pars me kya rakhe

मेष राशि वालों का पर्स कैसा होना चाहिये मेष राशि वालों को अपने पास लाल या भूरे रंग का पर्स रखना चाहिए और पर्स में अनावश्यक वस्तु मत रखें अपने पर्स में थोड़ी सी दुर्बा घास रखिए जिसको हप्ते में एक बार  बदलते रहिए एसा करने से आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा 

बृष राशि सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखना बहुत ही अच्छा होगा फटा हुआ या खराब  वॉलेट न रखे अपने पर्स में एक सफेद कागज में लपेट कर थोड़े चावल के दाने रखें जो टूटे हुए न हो बहुत अच्छा  होगा

मिथुन राशि वाले अपने पास ग्रे या हरा रंग का वॉलेट रखे बार-बार  पर्स मत बदलिए और पर्स में छोटी सी लाल चंदन की लकड़ी रखिए आपके बटुये में पैसे हमेशा रहेंगे

कर्क राशि वालों को अपने पास क्रीम या सफेद रंग का पर्स रखना चाहिए  पर्स में ज्यादा सौंदर्य खुशबू वाली चीजें न रखें पर्स में छोटी सी हल्दी की गांठ या हल्दी का टुकड़ा जरूर रखें

सिंह राशि वालो को अपने पास लाल या भूरे रंग  का पर्स रखना चाहिये यदि आपका पर्स बहुत ज्यादा पुराना हो गया हो तो उसे बदल दें अपने वालेट में एक लोहे का छल्ला जरूर रखे जिससे आपके पर्स में धन बना रहेगा

कन्या राशि वालो को अलग-अलग रंगों के या लाइट रंग का  पर्स रखना  बहुत अच्छा होता हैं अपने  पर्स में नीले रंग का रुमाल या नीले रंग के कपड़े का छोटा सा टुकड़ा रखें तो आपकी धन की स्थिति बेहतर होगी 

तुला राशि वाले अपना पर्स  क्रीम या सफेद रंग का रखे फटा हुआ पर्स न रखें पर्स में पीतल की छोटी सी टुकड़ी रखे धन में वृद्धि होगी 

वृश्चिक राशी के लोगों को थोड़े भूरे रंग का पर्स रखना लाभकारी होता हैं वृश्चिक राशी वाले अपने बटुवे में तांबे का छोटा सा टुकड़ा रखे लाभ होगा 

धनु राशि के लोग चॉकलेट रंग,लाल,या गुलाबी रंग का पर्स रख सकते है पर्स में फालतू सामान न रखे साथ ही पर्स में एक चांदी का टुकड़ा अवश्य  रखे।

मकर राशि के लोग ग्रे या काले रंग का पर्स रखे और अपने पर्स को खुशबु दार बनाइये इसके लिए आप अपने वालेट में कोई छोटा इत्र रख सकते है इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

कुंभ राशि वाले काले रंग का पर्स रखे अपने पर्स में कुछ खुल्ले पैसे जरूर रखे अगर संभव होतो एक सोने का टुकड़ा जरूर रखे लाभ होगा।

मीन राशि वाले पीले रंग का पर्स रखे अपने वालेट में फालतू की कागज न रखे बहुतों की आदत होती है अपने वालेट में बेकार के कागज रखने की ।अपने धन की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये पर्स में एक छोटा लाल चंदन का टुकड़ा जरूर रखे।

सम्बंधित पोस्ट 

क्या आपकी राशी को काला रंग सूट करता है ?

अपनी राशी अनुसार नोकरी करे या बिज़नस ?

अपने जन्म बार से जाने अपना पूरा फ्यूचर 

 तीन महीनों में कर्ज से छुटकारा कैसे पाये ?

सुन्दर जीवनसाथी पाने के लिये करे ये आसान उपाय 

Tag- Rashi anusar aapka pars,rashi anusar kaisa pars hona chahiye,pars ka rang aur rashi,jyada dhan ke liye kaisa walet rakhe,mesh se lekar meen rashi tak pars ka rang,

1 टिप्पणी:

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं