31 मार्च 2021

जन्म बार से जाने अपना पूरा फ्यूचर और स्वाभाव

janma war se jane apana future | आप किस बार को पैदा हुये जन्म बार से जाने अपना भाग्य 

जन्मबार से भी बहुत कुछ जाना जा सकता हैं आपका जन्म किस वार को हुआ हैं और उस बार से सम्बंधित गुण आपके अंदर अवश्य होते हैं  एसे मे आप जरुर जानना चाहेंगे अपने विषय मैं की आपका जन्म किस दिन या कौन से वार को हुआ हैं जानिये जन्म दिन के अनुसार अपना भविष्य किस बार को जन्में बच्चे अधिक भाग्यशाली होते हैं

also read हिन्दू धर्मं के अनुसार जन्म दिन कैसे मनाये 

janma war se apana future kaise jane 

Janamwar se jane apana future
Janamwar se jane apana future

sombaar janme vyakti ka future | सोमबार जन्में व्यक्ति का भविष्य 

सोमवार के दिन जन्मे बच्चे चन्द्र ग्रह से प्रभावित रहते हैं एवं इनका अंक २ होता है  यह कद से ठिगने होते हैं , रंग गोरा , सुडौल चेहरा , बड़ा उन्तत माथा , बड़ी आंखें , सीना चौड़ा होता है ।

एसे लोग  धीरज और वीरता के लिये प्रसिद्ध होते है लेकिन एक बात पर स्थिर नहीं रह पाते भावुक होने के नाते कई बार अपना अहित भी कर बैठते है ।

प्रेम में रोमांटिक शौकीन मिजाज एवं यात्रा के शौखिन होते हैं  परिवार को समझने वाले , बन्धुत्व को मानने वाले होते हैं।

कम बोलते हैं  पर हास्य में भी पीछे नहीं रहते  जीवन में विदेश यात्रा का योग रहता है मित्रों का दायरा काफी बड़ा होता है। 

सोमवार के दिन जन्म लेने वाली लड़कियां श्रेष्ठ मातायें , स्वप्नलोक में विचरने वाली , रोमांटिक,भावुक , दिखावा पसन्द करने वाली एवं चंचल होती हैं इनके जीवन में लांछन लगने का योग रहता है।

mangalwaar janme vyakti ka bhawishya | मंगलवार जन्मे व्यक्ति का भविष्य 

मंगलवार के दिन जन्मे बच्चे मंगल ग्रह से प्रभावित रहते हैं एवं इनका अंक ९ होता है  शरीर कमजोर , दुबले पतले , लम्बी गर्दन , लम्बे हाथ - पैर , उभरे गाल , गहरी आंखें , बाल थोड़े घुघराले होंते हैं ।

दन्त  मजबूत , रंग कालापन लिये होगा  चेहरे में खिंचाव होगा  दैहिक दृष्टि से निर्बल , पर मानसिक शक्ति से सशक्त होंगे। 

संघर्षप्रिय , लड़ाकू होते हैं  बड़े से बड़ा खतरा उठा सकते हैं  स्वतंत्र विचारधारा वाले , अनुशासन - प्रेमी एवं स्वार्थी होंगे। 

शिष्टाचार एवं दिखावे से पीछे नहीं हटते जीवन में स्त्री  से कष्ट उठाते हैं गृहस्थ जीवन उत्तम नहीं होता विवाह भी देर से होता है  पत्नी जिद्दी , स्वार्थी एवं चिड़चिड़े स्वभाव की होती है।

Budhwaar janme vyakti ka future | बुधवार जन्मे जातक का भाग्य 

 बुधवार के दिन पैदा हुआ बच्चा बुध ग्रह से प्रभावित होता है  इसका अंक ५ होता है यह सामान्य रंग - रूप वाला , छोटे कद का फुर्तीला होता है।

इसकी आंखें छोटी , होंठ चौड़े , हाथ पतले एवं शरीर दुर्बल होता है  यह बालक बातूनी , चंचल एवं चलायमान चित्त के होते हैं , तीव्र गति चलना , हवाई किले बनाना इनका स्वभाविक गुण होता हैं ।

व्यवसाय एवं बौद्धिक कार्य में सफल रहेंगे  मानसिक श्रम से अधिक बौद्धिक श्रम में विश्वास रखेंगे बुधवार के दिन पैदा हुई कन्यायें परिश्रमी , उदार एवं क्रियाशील होती है ।

 हर समय गुण - दोष निकालना , शिकायतें करना , भटकना , कुछ न कुछ सोचते रहना इनकी आदत होती है । इनका गृहस्थ जीवन सफल नहीं होता । 

Guruwaar janme jatak ka bhagya aur swabhav | गुरुवार जन्मे व्यक्ति का फ्यूचर और स्वाभाव 

बृहस्पतिवार के दिन जन्मे बालक गुरु बृहस्पति से प्रभावित रहते हैं एवं इनके अंक ३ , ७ होते हैं । इस दिन जन्मे जातक लम्बे , स्वस्थ , तन्दुरुस्त होते हैं , माथा व सिर अनुपात में कुछ मोटा होता है ।

यह लोग ढोंगी , आडम्बरी , प्रदर्शनप्रिय एवं बातूनी होते हैं । यह विद्वान , मिलनसार , कर्त्तव्यपालक , स्वाभिमानी एवं ईमानदार होते हैं ।

 बात को पकड़ने एवं समय को पहचानने की शक्ति उत्तम होती है  जीवन में अपना भाग्य स्वयं बनाते हैं  जीवन में लगातार उन्नति की तरफ अग्रसर होते हैं ।

 जीवन में कई बार सम्मान पाते हैं अच्छा एवं ऊंचा जीवन बिताते हैं  इस दिन जन्मी कन्यायें , दयावान , धर्मभीरू , उत्तम चरित्र वाली , संवेदनशील , कष्टों को हँसकर सहने वाली एवं ईमानदार होंगी वस्त्र एवं आभूषणों की शौकीन होंगी । 

shukrawaar janam lene waale ka future | शुक्रवार जन्म लेने वाले का भविष्य 

शुक्रवार के दिन जन्मे बालक कोमल , शुक्र से अधिक प्रभावित होते हैं एवं इनका अंक ६ होता है इस दिन जन्मे जातक शरीर से दुबले पर मजबूत कंधे और गर्दन वाले होंगे ।

 शरीर का रंग हल्का गोरा , माथा बड़ा , बाल काले एवं धुंघराले होते हैं  गाल व होंठ सुन्दर होते हैं  इस दिन जन्मे बालक विनोदी एवं बुद्धिमान होते हैं ।

 परोपकारी होते हैं जीवन में दूसरों की मदद करते रहते हैं जीवन में भवन - निर्माण - कला , डिजाईनिंग करने वाले व सफल व्यापारी बनते हैं।

जीवन में प्रेम को सर्वोपरि समझेंगे लेकिन उसमें धोखा पाने का योग रहता है  इस दिन जन्मी कन्यायें आकर्षक , वस्त्र एवं आभूषणों के प्रति रूचि रखने वाली , फिजूल खर्चे , ठाट - बाट पसन्द करने वाली , अधिक बोलने वाली  एवं घुमक्कड़ होती हैं जीवन दुःखमय होने का योग रहता है ।

shaniwar janma logo ka future | शनिवार जन्मे लोगों का स्वाभाव और भाग्य 

 शनिवार के दिन जन्मे बालक क्रूर शनि से अत्यधिक प्रभावित रहते हैं एवं इनके अंक ४ , ८ होते हैं । इस दिन जन्मा बालक दुर्बल होता है ।

इसकी गर्दन लम्बी व कमजोर होती है  फैली हुई ठोड़ी , ढलवां कंधे , लम्बी नाक , चेहरा पतला , चौड़ी आंखें , काला रंग , छिन्न - भिन्न भी है । 

आवाज गरजदार होती है  यह जातक मूंडी , कर्म को मानने वाला , परिश्रमी , जिद्दी , धन कमाने वाला , संयमी एवं कंजूस होते है । 

जरा  सा लापरवाह होने पर इस दिन जन्मे जातक अपराध कर्म में लिप्त होजाते पढाई करने का  शौक  रखते हैं 

 तेज स्वभाव के होने के कारण कई बार अनर्थ कर देते हैं  इस दिन जन्मी कन्यायें कलहप्रिय , कंजूस , ईर्ष्या रखने वाली क्रोधी होती हैं । 

माता - पिता , भाई - बहन , पति किसी से विचार मेल नहीं खाते , जीवन सुखी नहीं होता  एवं उल्टे - सीधे गन्दे वस्त्र पहनना पसन्द करती हैं ।

raviwaar janme vyakti ka future | रविवार जन्म लेनेवाले का भाग्य स्वाभाव 

रविवार के दिन जन्मे बालक तेजस्वी ग्रह सूर्य से काफी हद तक प्रभावित होते हैं एवं इनका अंक १ है इस दिन जन्मा बालक लम्बे कद वाला , सिर गोल व छोटा एवं रंग साफ होता है। 

यह बालक जीवन में तेजस्वी , निर्भीक , निडर , दान करने वाला एवं स्वाभिमानी होता है भाग्यशाली रहता है  हर काम में आगे रहता है ।

विनोदप्रिय ,सम्बन्धियों में प्रिय रहता है जीवन में समस्याओं से जूझता रहता है  जीवन में सेल्फमेड रहता है  स्वार्थी होने के कारण कई बार नीच कर्म भी कर देता है।

सम्बंधित पोस्ट 

क्या आपको सुंदर पत्नी चाहिए ?

राशी अनुसार नोकरी करे या बिज़नस 

नाम राशी का चमत्कार क्या हैं ?

अपनी राशी अनुसार भगवान् शिव का पूजन कैसे करे ?

Tag-Janamwar se jane apana future, janma baar se jane future aur swabhav, somwar janme vyakti ka future,sombaar se lekar raviwaar tak janme logo ka bhagwa,जन्म बार जाने अपना पूरा फ्यूचर ,मंगलवार जन्मे व्यक्ति का भाग्य , Nature by date of birth

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं