3 अक्तू॰ 2024

Navratri Colour 2024: नवरात्रि पूजा में नौ दिन पहनें इन रंगों के कपड़े

Shardiya Navratri 2024 Nine Colour Clothes | नवरात्रि पूजा में नौ दिन पहनें इन रंगों के कपड़े


आपको मालूम होना चाहिए शरदीय नवरात्र 2024 में माता के नौ रंग कौन-कौन से हैं साथ ही आपको किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए साथ ही यह भी मालूम होना चाहिए की जब तक आप माता के पसंद के रंग के कपड़े नहीं पहनते आपकी पूजा पूरी नहीं होगी तो चलिए जानते है शरदीय नवरात्र २०२४ से संबंधित ही प्रश्न का उत्तर । Shardiya Navratri 2024 Nine Color Clothes आपको बहुत अच्छा लगेगा इस लेख को एक बार जरूर पढ़ें ।

Shardiya Navratri 2024 Nine Color Clothes)


नवरात्र में कलर का इतना क्यों महत्व है । Navratri clour 

नवरात्र माता रानी के नौ रूपों का उत्सव है जो हर एक दिन में अलग-अलग रूप और अलग-अलग रंग का होता है।  नवरात्र में माता को हर दिन अलग-अलग भोग भी लगाया जाता है ठीक इसी तरह से जो भी पूजा करता है उसको भी माता के नौ रूपों में अलग-अलग रंग के कपड़े पहने होते हैं ।


Shardiya Navratri Nine colour clothes। नवरात्र में नव अलग-अलग रंग के कपड़े 


नवरात्रि 2024  का पहला दिन । first day of navratri

नवरात्रि में भक्त को  नारंगी रंग के कपड़े पहनना चाहिए इससे  घर में सकारात्मकता आएगी।

नवरात्रि का दूसरा दिन । Second day of navratri 

नवरात्रि के दूसरे दिन व्यक्ति को सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए इससे आपका गुस्सा कम होगा और अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा होगा। 


नवरात्रि २०२४ के तीसरे दिन । On the third day of Navratri


तीसरे दिन आपको लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए लाल रंग माता रानी को बहुत प्रिय है आपके रुके हुए काम सब बन जाएंगे। 

नवरात्रि  के  चौथे दिन । Fourth day of Navratri

नवरात्रि के चौथे दिन आपको नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए नीला रंग आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएगी 

नवरात्रि के पांचवें दिन । On the fifth day of Navratri

आपको अपनी राशि अनुसार  किस रंग का पर्स अपने पास रखना चाहिये 

इस दिन आपको पीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए पीले रंग के कपड़े पहनकर माता रानी का पूजा करने से मन बहुत प्रसन्न होता है ।

नवरात्रि का छठा दिन । Navratri ka 6 din 


इस दिन आपको हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए हरा रंग को प्रकृति से भी जोड़ा गया है यह बहुत ही शुभ फलदायक होता है। बार-बार मेहनत करने पर भी असफलता मिलती है तो आपको हरे रंग के कपड़े पहनकर माता का पूजन करना चाहिए।

नवरात्रि में सातवां दिन। सातवें दिन कौन से कपड़े पहने 


नवरात्रि के सातवें दिन में आपको स्लेटी रंग के कपड़े पहनना चाहिए यह आपके विचार को संतुलित करने में मदद करेगा और आपकी ऊर्जा भी बढ़ेगी व्यवहारिक ज्ञान में भी लाभ होगा।

नवरात्रि के आठवें दिन में कौन से कपड़े पहने 


आठवें दिन आपको बैगनी रंग के कपड़े पहनना चाहिए इससे आपके जीवन में सफलता प्राप्त होगी माता का आशीर्वाद बहुत जल्दी मिलेगा मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

नवरात्र के नौवे दिन में कौन से रंग के कपड़े पहने 


नौवे दिन आपको मोर वाले हरे रंग के कपड़े का प्रयोग  करना चाहिए इससे आपके शत्रु का नाश होगा भाई बहन का माता-पिता का साथ ही अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी 

देवी स्तुति के बिना नवरात्र पूजा करने का कोई लाभ नहीं 

माता को मांस का भोग क्यों लगाते है 

माता के ३२ नाम से दूर होते है सभी समस्या 

कुंजिका स्तोत्र का पाठ कोई मजाक नहीं  

नवरात्र के विशेष 11 नियम 

Tag-Navratri Colour 2024,नौ दिन पहनें इन रंगों के कपड़े

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं