8 अक्तू॰ 2018

navratra me kya nahi karna chahiye | नवरात्र के 11 नियम

Navratra me kya nahi karna chahiye | नवरात्र के 11 नियम 

नवरात्र में हमें बहुत सारी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पढता हैं हमारी छोटी सी गलती भी बहुत बड़ी हो जाती हैं जब हमें माँ का आशीर्वाद नहीं मिलता तब हम कहते हे कास मुझसे ये गलती न होती 
आज हम बताएँगे navratra me kya-kya nahi karna chahiye 
navratra me kya nahi karna chahiye | नवरात्र में क्या करें क्या न करें
navratra me kya nahi karna chahiye
क्या आपने ये पोस्ट पढ़ा ..Navratra 2020: ma durga ki sawari | किस वाहन में आ रही है माँ ?

नवरात्र में 9 दिनों तक मां की पूजा होती है भक्त लोग नवरात्र में माता का व्रत करते हैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि नवरात्र में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे  पर क्या आप  को पता है मां की पूजा सिर्फ

 महंगी वस्तु समर्पित करके सबसे अच्छे पंडित जी को बुलाकर पूजा करवाने मात्र से ही पूर्ण नहीं होती है !
यदि माता को प्रसन्न करना है तो स्वयं साधक को पूरे 9 दिनों तक कुछ विशेष  नियमों का पालन करना चाहिये

आज के इस लेख में हम इसी  विषय पर बात करेंगे कि क्या है वह विशेष नियम , ऐसी कौन सी बातें हैं जो हमें पूरे 9 दिनों तक  ध्यान में रखना होता है |

navratra k kuch niyam | नवरात्रों में कुछ विशेष नियम

navratra me kya kare kya  na kare | नवरात्र में क्या करें क्या न करें


  1. सबसे पहले तो साधक को पूरे 9 दिनों तक स्वच्छ रहना होगा साफ-सुथरा रहना होगा तन से भी और मन से भी |
  2. साधक को पूरे 9 दिनों तक ब्रम्हचर्य का पालन करना होगा |
  3. साधक के मन में दूसरों के प्रति गलत  विचार नहीं आना चाहिए |
  4. जो भी भक्त या साधक मां की 9 दिनों तक पूजा करता है उसे अपने नाखून अपने बाल आदि नहीं काटना चाहिए 
  5. नवरात्र के दौरान यदि संभव हो तो साधक को जमीन पर सोना चाहिए |
  6. जो भी भक्त मां की विधि पूर्वक  पूजा करते हैं उस दौरान उन्हें पूरे 9 दिनों तक वह स्थान छोड़कर  ज्यादा इधर-उधर नहीं भटकना चाहिए |
  7. व्रत करने वालों को पूरे 9 दिनों तक काले कपड़े  नहीं पहनना चाहिए |
  8. ९ रात्र में पूरे 9 दिनों तक प्रयास करें कि नंगे पैर ही चलें जूते या चप्पल का इस्तेमाल ना करें |
  9. नवरात्र  में साधक को नींबू काटना  भी मना  है ।
  10. नवरात्र में प्रयास करें कि अन्न के बदले ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करें ।
  11. जिस घर में के कलश की स्थापना हुई है उस घर में 9 दिनों तक लहसुन प्याज आदि तामसी पदार्थों का उपयोग नहीं होना चाहिए ।

Also read एक साल नौरात्र कितनी बार आती है?,type of 9 ratra

उपर बताए गए नियमों को जो भी भक्त नवरात्र के दौरान विधि पूर्वक पालन करता है  उसकी पूजा जरुर सफल होती है 

सारे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं,  और उसकी मनोकामना भी पूरी हो जाती है, घर में शांति बनी रहती है।

तो दोस्तों यह था  नवरात्रों में कुछ विशेष नियम(navratra k niyam)  जिनको पालन करने से हर मनुष्य की समस्या समाप्त हो जाती है।

आशा करता हूं आप लोगों को यह लेख अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें यदि आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे ईमेल करना ना भूलें आप सभी को नवरात्र की ढ़ेर सारी बधाइयां।
                                                            धन्यवाद .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं