27 सित॰ 2024

असम में दुर्गापूजा के समय लोग मांसाहार क्यों करते हैं?

Kya Durga ma ko mans chadta hai / क्या देवी को मांस का भोग लगता है?

क्या नवरात्र में मांस खाना सही है / navratra me mansh khana sahi hai


अगर भगवान राम मांस खाते थे तो हम क्यों न खाएं जब नवरात्र में मां दुर्गा को कामाख्या मंदिर में बकरे का बाली दिया जाता है तो इस बकरे को हम क्यों न खाएं क्या सच में भगवान को भी लगता है मांस का भोग क्या वाकई भगवान राम ने खाया था मांस।


आखिर नवरात्र में लोग मांसाहार क्यों करते हैं मेरी समझ में नहीं आता लोग एक तरफ तो खूब व्रत रखते हैं मां दुर्गा की पूजा करते हैं संतों का सत्संग सुनते हैं माता की कथाओं का गुणगान गाते हैं दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं इतना सब करने के बाद बड़े थाट से बकरे का मांस खाते हैं अब नहीं मालूम बकरे खाते है या भैंस का


जब उनसे पूछा जाए कि आप नवदुर्गा में मांस का सेवन क्यों कर रहे हो तो उनका बड़ा सीधा सा उत्तर रहता है मांस तो माता को चढ़ता है ।


अब प्रश्न यह उड़ता है कि माता को मांस का भोग लगता  है या नहीं! क्या माता को बकरे का बली देना सही है ?  आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं।


क्या नवरात्र में मांस खाना सही है / navratra me mansh khana sahi hai


 किसी भी जीव की हत्या करना,मारना, मांस खाना भगवान के बनाए नियमों  के खिलाफ है बहुत बड़ा महापाप है। यदि कोई हमारे माता-पिता-भाई-बहन  को मार कर खाए तो कैसा लगेगा?


अगर आपको मांस खाने का इतना ही शौक है तो अपने माता-पिता भाई-बहन को काटकर खाओ न कौन रोक रहा है । अगर यह नहीं कर सकते हो तो खुद का ही उंगली काट कर खाओ। लेकिन अपने स्वाद के लिए दूसरों को मारना घोर पाप है नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।


आपको मालूम होना चाहिए भगवान ने जिसको मांस खाने के लिए बनाया है उसके दांत तीखे और नुकुले  होते हैं जैसे-कुत्ते, बिल्ली शेर आदि।


अब बात करते है नवरात्र में मांस देवी को चढ़ना चाहिए या नहीं ? इसका सीधा सा उत्तर है बिल्कुल नही आप पहले अपने अंदर के जानवर को मारो एक अच्छे इंसान बनो तब दूसरे को मारने की सोचना।



 अगर माता को बलि चढ़ता भी है तो पहले खुद पवित्र बनो अपने अचार विचार खान-पान शुद्ध रखो तब उसके बाद माता के समीप जाने का सोचना। 


क्या भगवान राम भी मांस खाते थे । Bhagwan ram kya mans khate the 


अगर भगवान राम मांस खाते भी थे तो इसमें तुमको क्यों मिर्च लग रही है राम मांस खाते थे इसलिए तुम भी खाओगे बेशर्म कहीं के ।



भगवान राम तो 14 वर्षों के लिए सारी सुख सुविधाओं को छोड़कर जंगल में चले गए थे क्या तुम दो रात जंगल में जाकर  रह सकते हो! 



भगवान राम ने तो अपना सारा राज्य अपने छोटे भाई भारत को दे दिया क्या तुम अपने भाई को 2 इंच जमीन दे सकते हो नहीं दे सकते न । अपनी तुलना भगवान से मत करो तुम तो दूसरों को सताने वाले दूसरों को दुख पहुंचाने वाले एक राक्षस हो । 



मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था इस लेख को लिखते हुए इसीलिए शब्दों पर काबू न कर सका । मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है अगर मेरे शब्दों से किसी को दुख पहुंचा हो तो  ourbhakti.com माफी मांगता है । 

मांस का सेवन दूसरे जानवरों को काट कर खाना यह सब एक दरिंदगी है । 

जानवरों की बलि देने की प्रथा पहले थी इसको हम बिल्कुल नहीं नकारेंगे उस जमाने में लोग भी उतने ही अच्छे थे पहले आप अच्छा इंसान बनो उसके बाद बलि देना।

सम्बंधित लेख 

ये रहे भगवान  होने के 10 सबूत

रजस्वला नारी किस भगवन की पूजा करे 

नवरात्र में करे सिद्ध कुंजिका में पुर अपनी मनोकामना 

Tag- kya mans khana sahi hai, devi ko mans chadta hai, kya ram mans khate the

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं