20 फ़र॰ 2019

jyotish se jane sharab nasa chodne ka upay | ज्योतिष से नशा का उपाय


 ज्योतिष से जाने शराब जैसे घातक नशा का उपाय | jyotish se nasha chodne ka aasan upay

नशे को छोड़ना कौन नहीं चाहता (Sharab nasa aur chutkara)आज के दौर में बहुत सारे लोग विभिन्न प्रकार  के नशा से लत हैं  विशेषकर जो युवा हैं उनको ज्यादा प्रभावित कर रहा है हम इस नशे से छुटकारा (nasa se chutkara) पाने  के लिए बहुत सारे उपाय करते हैं लेकिन उन सारी उपायों का कोई हमें फायदा नहीं होता।

आज हम बताएंगे ज्योतिष और नशा(Astrology and addiction) के बीच  ऐसे कौन से ग्रह हैं जो आपको नशेड़ी बना देता है जब तक आप इन ग्रह को  नहीं ठीक करेंगे तब तक आप लाख उपाय करें कुछ नहीं होने वाला है।

आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि ज्योतिष के माध्यम से नशे से छुटकारा कैसे पाया जाए।Sharab nasa aur chutkara
ज्योतिष से जाने नशा छोड़ने का सरल उपाय | Sharab nasa aur chutkara
Sharab nasa aur chutkara

jyotish sharab nasa aur chutkara

भारतीय ज्योतिष में दूसरा  भाव और अष्टम भाव से नशा को विचार किया जाता है। ज्योतिष में आमतौर पर इसमें शनिदेव जिम्मेदार होते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि देव सबसे ज्यादा खराब होते हैं उसकी आदत भी बहुत ज्यादा नशेड़ी होती है। शनि यदि ज्यादा खराब है तो आप तंबाकू का सेवन ज्यादा करेंगे यदि शनि कम खराब होगा तो आप उसका सेवन कम करेंगे।

ज्योतिष से तम्बाकू छोड़ने के उपाय,jyotish se chode tambakhu

यदि किसी की लत तंबाकू पर है तो उसको ग्रहों के माध्यम से और आयुर्वेद के माध्यम से साथ ही ज्योतिष के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। अगर आयुर्वेद की दृष्टि से देखे  तो तंबाकू छोड़ने के लिये दिन में बीच-बीच में अजवाइन और अदरक का सेवन करें इससे तंबाकू की लत कम हो जाएगी।

 तंबाकू की लत को छुड़ाने के लिए पन्ना और पुखराज का भी सहारा लिया जा सकता है बस आप की जन्मपत्री में पुखराज और पन्ना पहनने के योग हो। दोनों रत्न एक साथ धारण नहीं कर सकते लेकिन दोनों में से किसी एक को धारण किया जा सकता है।

शराब का नशा,Alcohol intoxication

आजकल सबसे ज्यादा जो पीड़ित नशेड़ी हैं शराब के ज्यादा है, इससे ज्यादातर गृहिणियों को और घरवालों को परेशान होना पड़ता है पुरुषों को शराब की लत इतनी ज्यादा है कि वह अपनी जिम्मेदारी से भी दूर भागने लग गए हैं। शराब का जो कारक ग्रह बहुत हद तक राहु को माना जाता है यदि कुंडली में बृहस्पति ग्रह भी खराब हो तो शराब की लत से वह आदमी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।
nasa aur chutkara
nasa aur chutkara

शराब छोड़ने के उपाय,Ways to quit alcohol

यदि आपको शराब की लत लग चुकी है और आप इसे छोड़ने का मन बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले इन ग्रहों को ठीक करना होगा यदि राहु शनि बृहस्पति यह सब ग्रह खराब है तो आपको पूजा पाठ के माध्यम से इनको ठीक करना होगा।

 रोज सुबह सुबह भगवान सूर्य के सामनेगायत्री मंत्र का नित्य जाप करें। अपने भोजन में सुधार करें प्रयास करें लहसुन प्याज मांस मछली आदि का सेवन ना करें। जो लोग नशे से लत हैं उनको एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए। एकादशी का व्रत करने से नशा छोड़ने में एक आत्मा विश्वास की शक्ति पैदा होती है। मन आपका मजबूत होता है अगर आपका मन मजबूत हुआ तो नशा भी आप छोड़ पाएंगे।

ड्रग का सेवन

ड्रग्स का सेवन ज्यादा तर  युवा  करते हैं जो पढ़ाई करते हैं जो कॉलेज जाते हैं उनको इस प्रकार का लत लग जाता है ।  किसी की कुंडली में राहु और शनि का संबंध हो चंद्रमा से हो और राहु का संबंध सूर्य से हो और सूर्य  से  सनी का संबंध हो तो व्यक्ति इस प्रकार ड्रग का नशा कर लेता है।हमारी सभी पोस्ट पड़ने के लिए यहाँ  क्लिक करे

ड्रग छोड़ने के उपाय,Ways to quit drug

यदि इस प्रकार का नशा आप करते हैं तो चंद्रमा और सूर्य को मजबूत करना होगा जिसके लिए आप रोज सुबह भगवान शंकर की रुद्राष्टकम का पाठ करें भगवान शंकर को जल अर्पण करें दूध सेअभिषेक करें । रोज सुबह पानी का सेवन ज्यादा कीजिए और रात को सोते समय दूध का भी सेवन कीजिए इन 2 चीजों का आप भरपूर मात्रा में प्रयोग करेंगे तो आप ड्रग्स के नशे से जल्दी छुटकारा पा जाएंगे।

हम आशा करते हैं इस लेख को पड़ने और बताये गये उपाई को करने के बाद आप को नशा से छुटकारा (Sharab nasa aur chutkara) जरुर मिलेगी और आप जीवन में सफल जरुर होंगे ।

Tag-jyotish se jane sharab nasa chodne ka upay,ज्योतिष से नशा का उपाय 


2 टिप्‍पणियां:

  1. Jo nasedi log hain wo to kabhi nahi chod sakte

    जवाब देंहटाएं
  2. Kai log aise Nikambe hote hain jitni bhi upay kar lo jitna bhi tona totka Laga Lo

    Jo shrabi log Hain wo kabhi sarab ko nahin chhod sakte aise logon ka kya Karen?

    जवाब देंहटाएं

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं