6 नव॰ 2019

2024 में शनि की साढ़ेसाती व ढैया का 44 उपाय

Shani ki sade sati dhaiya ke 44 achuk upay

 Shani sadesati dhaiya upay नये साल 2024में शनि की साढ़ेसाती व ढैया से कैसे बचा जाए उसके लिए आज जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं

2024 shani ki sade sati dhaiya ke upay जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी वैसे  shani sade sati dhaiya के upay तो बहुत सारे हैं 

लेकिन आज हम आपको खुद अनुभव किए हुए  बताएंगे जिनको आजमाने के बाद आपको शनि की साढ़ेसाती व ढैया से मुक्ति मिलेगी और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा ।


shani ki sade sati dhaiya ke upay | 44 उपाय शनि की साढ़ेसाती व ढैया का
 shani sadesati dhaiya upay

  kya hai shani ki sade sati dhaiya | शनि की साढ़ेसाती व ढैया किसे कहते हैं


 शनि कोई भी राशि में ढाई वर्ष तक रहता है जब शनि तीन बार किसी एक राशि को प्रभावित करता है तो उसे शनि की साढ़ेसाती व ढैया कहा जाता है ।

आपकी कुंडली में शनि ठीक है तो शनि की ढैया व साढ़ेसाती से डरने की कोई जरूरत नहीं है आज का लेख उन लोगों के लिए है जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है।

 दो तरीके से शनि की साढ़ेसाती व ढैया का उपाय किया जाता है
पहला सामान्य और दूसरा विशेष

सामान्य उपाय कोई भी कर सकता है चाहे आपका शनि अच्छा हो या बुरा ।
सामान्य उपाय क्या है शनिदेव को जो अच्छा लगता है आपको वोही करना है शनि को न्याय का कारक ग्रह बोला गया हैं शनि देव सबके साथ मैत्री भावना रखते है इसलिए आप  जीवन में किसी के साथ दुर्व्यवहार न करे सदा सद् मार्ग पर चले फिर देखना शनि आपपर किस प्रकार मेहेरवान होते हैं।

 विशेष उपाय हर किसी को नहीं करना चाहिये ये वे उपाय होते है जिसको आप खुद नहीं कर सकते क्यों की विशेष उपाय के अंतर्गत शनिदेव का वैदिक मंत्र दान पूजा हवन महाकाल पाठ आदि और भी बहुत कुछ आता हैं. जब शनि आप पर ज्यादा ही कुपति हो तब शनि का विशेष उपाय कराया जाता हैं

शनि के विषेश उपाय को करने से पहले आपको अपनी कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाना चाहिये उसके बाद ही आपको शनि का उपाय करना चाहिये

आपकी सरलता के लिये हमने अपने अनुभव के आधार पर शनिदेव के कुछ उपाय लिखे है कुछ उपाय को आप खुद कर सकते हैं और कुछ उपाय किसी पंडित से करा सकते हैं

 
Shani ki sade sati dhaiya ke achuk upay | शनिदेव की साढ़ेसाती ढैया और दशा से बचने के अचूक उपाय

 shani sadesati dhaiya upay
शनिदेव की साढ़ेसाती ढैया और दशा से बचने के अचूक उपाय

  1. वृद्धा आश्रम में जाकर सेवा करें बुजुर्गों का सम्मान करें।
  2.  अपनी आय में से कुछ गरीबों के लिए दान दें।
  3.  जो लोग आपसे ज्यादा कमजोर हैं उनका भूलकर भी उपहास ना करें।
  4. काला छाता जूता चप्पल काला कंबल का दान करें ध्यान रहे यह दान सिर्फ उन्हीं व्यक्ति को करें जिनकी इसे आवश्यकता है।
  5.  शनिवार को उड़द की दाल और चना का दान करें।
  6.  शनि की वजह से घर में ज्यादा परेशानी आ रही है तो लोहे का दान जरूर करें।
  7.  साधु संतों का कभी दिल न दुखाए उनको खुश करें।
  8.  जितना हो सके उतना खुद को व्यस्त रखने का प्रयास करें।
  9.  सभी प्रकार के नशाओं का त्याग करें शराब खैनी बीड़ी आदि
  10. अपने घर परिसर को साफ सुंदर व स्वच्छ रखें।
  11.  अपने घर में रात के समय ज्यादा अंधेरा करके न रखें।
  12.  घर के सामने वाली रास्ते में यदि सबसे ज्यादा लोग पैदल चलते हैं तो वहां भी प्रकाश का पूरा ध्यान रखें।
  13.  आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान बिगड़ गया हो तो उसे जल्द से जल्द बनवा लें या अपने घर से हटा दें। 
  14. हनुमान जी की और भोलेनाथ की विशेष रूप से पूजा करें। 
  15. शनि के कारण करियर में परेशानी हो रही हो तो गणेश अथर्वशीर्ष व गणेश पंचवक्त्र स्तोत्र का पाठ करें
  16.  शनि की साढ़ेसाती के कारण स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है तो अपने घर में किसी विद्वान पंडित जी को बुलाकर रुद्राभिषेक का पाठ बीच-बीच में कराते रहिए
  17.  यदि आप शनिदेव के वैदिक मंत्र का जाप रोज करते हैं तो आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती व ढैया का बुरा प्रभाव कभी नहीं पड़ेगा।
  18. शनिवार को शनि यंत्र की स्थापना करें रोज शनि यंत्र की पूजा करें
  19.  हर दिन शनि यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं
  20.  पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
  21.  सोते समय दूध का सेवन बिलकुल न करें 
  22. भगवान शिव की उपासना करें
  23.  नित्य ओम नमः शिवाय का जाप करें 
  24. किसी पंडित जी से घर में रुद्राभिषेक की पूजा लगाएं 
  25. शनि स्तोत्र का पाठ करवाएं 
  26. पहली रोटी गाय को खिलाएं
  27. तांबे के किसी बर्तन में सरसों का तेल डालकर अपना चेहरा देखें और उस तेल को किसी गरीब को दे दे 
  28. हर शनिवार को तेल का दान करें 
  29. साढ़ेसाती व ढैया से बचने के लिए अपने भोजन में से तीन हिस्से निकालें एक कुत्ते को दूसरा गाय को और तीसरा कौवा को जरूर खिलाएं
  30.  शनिवार का व्रत करें शनि की पूजा करें
  31.  शनिवार के दिन काले वस्त्रों का व लोहे का दान करें
  32. काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनाकर धारण करें
  33. नाव के कील की अंगूठी बनाकर धारण करें
  34.  शनिदेव का रत्न नीलम धारण करें 
  35. हनुमान की पूजा से शनि दोष से मुक्ति मिलती है
  36. हर शनिवार व मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें
  37. रोज हनुमान चालीसा पढ़े
  38. शनि जयंती पर शनिदेव की विशेष पूजा व दान करें 
  39. साढ़ेसाती से ग्रस्त व्यक्ति को मांस का सेवन नहीं करना चाहिए
  40. रोज शाम को शनि देव के बीज मंत्र ओम सम शनिश्चराय नमः का एक माला जप जरूर करें
  41. जो लोग शनि की साढ़ेसाती से बहुत ही ज्यादा परेशान है उन लोगों को दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ रोज एक बार जरूर करना चाहिए 
  42. हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं यह कार्य सुबह जितना जल्दी हो सके उतना ही अच्छा है 
  43. शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी का पूजा करें उनको चोला चढ़ाएं हनुमान चालीसा का पाठ करें ये काम को योग्य ब्राम्हण से करवाये 
  44. यदि आपके ऊपर शनिदेव की साढ़ेसाती ढैया चल रही है और आप बहुत ज्यादा बीमार भी हैं सेहत में सुधार नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में आपको हर शनिवार के दिन किसी गरीब व दुखी व्यक्ति को अपने घर में बुलाकर स्वादिष्ट भोजन जरूर कराएं और उनसे आशीर्वाद ले
ऊपर बताए गए उपायों को करने के साथ-साथ आपको विशेष रुप से शनिवार के दिन का भी ध्यान रखना होता है शनिवार के दिन शनि देव के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है

 हमें शनिवार के दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे शनिदेव को गुस्सा आ जाए वह कुपित हो जाएं। 

अगर शनि खुश हो जाते हैं तो कहना ही क्या मालामाल कर देते हैं, यदि शनिदेव की वक्र दृष्टि तेडी नजर किसी के ऊपर पड़ जाए तो जीवन को जहन्नुम बना कर छोड़ देते हैं।
Shani sadesati dhaiya upay | शनि की साढ़ेसाती व ढैया उपाय 

शनिवार के दिन ध्यान देने वाली मुख्य बातें

शनिवार के दिन ध्यान देने वाली मुख्य बातें

  •  शनिवार को लोहा या लोहे से बनी वस्तु घर में लेकर न आए इससे शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है। राजा विक्रमादित्य की कथा को तो आप जानते ही हैं। 
  • राजा विक्रमादित्य ने शनि को शनिवार के दिन लोहे का आसन दिया था जिसके चलते शनि देव राजा से बहुत ज्यादा क्रोधित हुए थे।
  • ठीक इसके विपरीत अगर आप शनिवार के दिन लोहे से बनी सामान किसी को दान करते हैं तो आपके ऊपर शनि का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
  • चमड़े से बनी कोई भी वस्तु जूता बेल्ट पर्स आदि शनिवार को कभी नहीं खरीदना चाहिए बल्कि इनका दान शनिवार के दिन करना चाहिए।
  •  शनिवार को सरसों  तेल ना खरीदें बल्कि दान करें।
  •  शनिवार को किसी प्रकार का इंधन कोयला डीजल पेट्रोल आदि घर में लेकर ना आए इससे भी शनिआप पर क्रोधित हो सकते हैं।
  •  इस प्रकार की मान्यता है कि शनिवार के दिन झाड़ू भी घर में नहीं लाना चाहिए यदि आप शनिवार के दिन घर में झाड़ू लाते हैं तो धन की हानि होना तय है।
  •  काले तिल से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं लेकिन आपको काले तिल घर में नहीं लाना है काले तिल का दान करने से ही शनि आप पर मेहरबान रहेंगे।
  • शनिवार के दिन खरीदा गया नमक विपत्ति का कारण बन सकता है।
सम्बंधित पोस्ट
क्या कुम्भ राशी के अच्छे दिन आयेंगे
TAG - Shani sadesati dhaiya upay, shani sadesati dhaiya upay,  उपाय शनि की साढ़ेसाती व ढैया का , Shani Shanti upay

3 टिप्‍पणियां:

  1. pranam Bhai ji Mera mangal bahut hi kamjor hai koi aasan upay bataye

    जवाब देंहटाएं
  2. अपनी कुंडली किसी योग्य ब्राम्हण को दिखाकर मूंगा रत्न धारण करे आप यहाँ से से मूंगा रत्न की जानकारी पा सकते है

    जवाब देंहटाएं
  3. Namaste guruji agar kisi ka shani achha hai lekin shubh phal nahi de raha hai to kya karna chahiye ?

    जवाब देंहटाएं

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं