Effect of Saturn 2025 | २०२५ में शनि का १२ राशियों पर असर
शनिदेव ढाई साल में एक राशि बदलता है इसी शनि गोचर से शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैया की दशा भी राशियों से बदल ही जाती है। शनि देव का अगला राशि परिवर्तन साल 2025 में होनेवाला है । इससे मेष राशि में साढ़ेसाती शुरू हो जायेगी जानिए किस राशि पर लगेगी शनिकी ढैया और क्या होगा शनि के गोचर का प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार जनवरी 2023 में शनि कुंभ राशि में आया था अब साल 2025 में शनि गोचर करेंगे। शास्त्र के अनुसार शनि जिस राशि में भ्रमण कर रहे होते हैं उसके आगे की और एक घर पीछे की राशि साढ़ेसाती से प्रभावित होती है। फिलाल शनि साढ़ेसाती का प्रभाव कुंभ, मकर और मीन राशियों में है अगले साल 29 मार्च 2025 में शनि मीन राशि में गोचर करेंगे । यहां शनि 3 जून 2027 तक रहेंगे।
शनि के मीन राशि में शनि गोचर से मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। इसके बाद इस राशि के व्यक्तियों को शनि का नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ेंगे शनि की बुरी नजर से इन राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । इस समय से मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण शुरू होगा।
दूसरों के संपत्ति को खाते हैं दूसरों के वहां चोरी करते हैं
जो लोग इमानदार हैं खुद मेहनत करके अपना गुजारा करते हैं
दूसरों की सेवा करते हैं उन्हें शनिदेव कभी बुरा फल नहीं देते
शनिदेव को नौ ग्रहों की सूची में जज की मान्यता प्राप्त है
शनि का राशि परिवर्तन 2025 में इसका मतलब यह है कि शनि देव न्याय करने वाले हैं उनके साथ जिन पर अत्याचार हुआ है अन्याय हुआ है।
2025 annual horoscope of Saturn from Aries to Pisces २०२५ शनि का मेष से लेकर मीन तक का वार्षिक राशिफल
उनका प्रोफेशन अच्छा होगा तकलीफ इस बात की रहेगी थोड़ा खर्चा बढ़ सकता है और संपत्ति संबंधित क्षेत्रों में हानि भी होने की संभावना है । अपने धर्म पत्नी के साथ मनमुटाव भी होता रहेगा दोनों के विचार नहीं मिलेंगे।
वृष राशि के लिए2025 मैं शनिदेव खुशियों की सौगात लाए हैं छोटी-मोटी परेशानियां तो आएंगे मगर इससे आपको उतना नुकसान नहीं होगा। धन का आगमन होता रहेगा मगर कोर्ट कचहरी मुकदमे आदि में धन का फिजूल खर्चा भी होगा।
थोड़ा वाणी में संयम रखें क्योंकि आपकी वाणी में कठोरता आने की भी संभावना अधिक है। किसी को कुछ भी कहने से पहले खुद विचार करें उसके बाद ही कुछ शब्द दूसरों के लिए बोले।
मिथुन राशि वालों के लिए 2025 में इतना अच्छा होने का योग नहीं है इस साल आपको अधिक संयम से चलना है बौखलाहट में या घबराकर कोई भी अनुचित कदम नहीं उठाना है।
इस साल मिथुन राशि वालों के लिए शनिदेव पिता के कार्यक्षेत्र में प्रभाव डालेंगे और खुद के भी करियर व्यापार नौकरी में असर डालेंगे अतः सावधानी की बहुत आवश्यकता है।
कर्क राशि चंद्रमा के साथ शनि का संबंध बहुत अच्छा नहीं माना जाता फिर भी 2025 में कर्क राशि वालों पर शनि कुछ ज्यादा ही मेहरबान होगा शादी के योग बनेंगे, पार्टनरशिप में भी लाभ होने के संकेत हैं।
थोड़ा शनिदेव मां के स्वास्थ्य में प्रभाव डाल सकते है डिप्रेशन भी आने की संभावना है कर्क राशि के लिए जहां शनिदेव अच्छा करेंगे तो कहीं शनिदेव बुरा फल भी देंगे।
![]() |
Effect of Saturn 2025 Aries to Pisces |
सिंह राशि वालों2025 में शनि देव आपके लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाले हैं जहां आपकी सारी समस्याएं खत्म होंगे वही आपका थोड़ा अहंकार भी बढ़ेगा। इस दौरान आपको अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी बरतनी होगी पत्नी के साथ प्रेम से बर्ताव करें साथ ही अपने काम पर इमानदारी बरते।
कन्या राशि वालों आपके लिए यह समय सामान्य है अपने फिजूल के खर्चे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अचानक लाभ होने की भी संभावना है धन का आगमन भरपूर मात्रा में होगा।
साथ ही रिश्ते नातेदार से मनमुटाव झगड़ा भी हो सकता है । गृहस्थ जीवन में थोड़े मनमुटाव हो सकते हैं पति पत्नी आपस में पूर्ण विश्वास रखें एक दूसरे के ऊपर शक न करें इस बात का जरूर ध्यान रखें।
तुला राशी वालो का २०२५ का समय खुशिया लेकर आया हैं विशेस रूप से इस साल आप को घर में ज्यादा सुख मिलेगी आप इस वर्ष अपने काम में ज्यादा मन लगायेंगे हेरेक कार्य को पूरी लगन और महेनत से करेंगे।
जितना ज्यादा महेनत करेंगे सफलता आपके उतने ही निकट होगी अधिक धन पाने के योग बन रहे हैं पैत्रिक धन मिलने का भी योग हैं , मई के महिने में थोडा परेशान हो सकते हैं इस दौरान आपको अपने बुद्धि से काम लेना हे अपने मान सम्मान इज्जेत पर ध्यान देने की जरूरत हैं।
वृश्चिक राशि वालों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलसकता हैं २०२५ में शनि आप पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान होंगे
आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी पराक्रम में वृद्धि होगी राजनीति के क्षेत्र में कामयाब होंगे जहां आप अपना करियर बनाना चाहते हैं या जहां आपकी रुचि हो उसी स्थान पर आपको सफलता मिलेगी।
संतान संबंधित क्षेत्र में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि आपके बच्चे आपकी नहीं सुनेंगे वह अपनी मनमानी करना चाहेंगे इसमें आपको ध्यान रखना है।
धनु राशि वालों के लिए 2025 का समय शनिदेव कम नुकसान करेंगे भाग्य साथ नहीं देगा लेकिन आपका कर्म आपको सफल बनाएगा धनु राशि वालों को शनि देव ज्यादा मेहनत करवायेंगे और मेहनत के अनुसार उसका परिणाम कम देंगे धन का आगमन होता रहेगा खर्चे भी होते रहेंगे।
मकर राशि शनिदेव की खुद की राशि है बिगड़े हुए काम बनेंगे व्यापार करियर में सफलता आएगी माता और पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
हालाकि साल के शुरुवाती दौर में खर्चा अधिक होगा आवश्कता होने पर ही खर्च करे फिजूल के खर्चे से बचे।२०२५ में शनि का अपनी राशी में आना शश योग का निर्माण करता हे इस दौरान बिगड़े काम बनेंगे मित्रों का सहयोग मिलेगा।
कुम्भ राशी २०२५ इस राशि के लोगों को 2025 में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे हर स्थिति में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको सफलता तब मिलेगी जब आप दृढ़ निश्चय के साथ कोई काम करेंगे इस बार आपको काफी यात्राएं करने का मौका मिलेगा।
नए नए मित्र बनेंगे उनसे मित्रता करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है किसी भी क्षेत्र में पैसा लगाने से पहले एक बार अपने से बड़ों का राय लेना आपके लिए हितकर होगा।
मीन राशी २०२५ का समय काफी परिवर्तन लेकर आने वाला है और यह आपके लिए अच्छा संकेत है आपको हर कार्य क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है।
साल के शुरुआती दौर में आप के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन सितंबर महीने के बाद आपके सारे रुके हुए कार्य बनने लगेंगे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा अपने मां बाप का अपने मित्रों का भरपूर मात्रा में प्यार मिलेगा।
नोट-ध्यान देना ऊपर बताई गई सारी बातें शनि ग्रह से संबंधित है 2025 में शनि ग्रह मेष राशि से लेकर मीन राशि तक किस प्रकार अपना प्रभाव डालेंगे
शनि ग्रह को लेकर यह एक सामान्य गणना है आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।
यदि आपको अपनी कुंडली की निजी जानकारी चाहिए या हम से सलाह लेना चाहते हैं तो कृपया कांटेक्ट अस में जाकर संपर्क करें हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
शनिदेव से सम्बंधित हमारे अन्य लेख
शनिवार को भूलकर भी घर में न लाये ये ७ चीजे
शनि साढ़ेसाती से बचना है तो सिर्फ दो दिन करे ये उपाय
शनि के लिए रामबाण उपाय है शनि चालीसा | Sri Shani Chalisa
मेरा लग्न वृश्चिक है
जवाब देंहटाएंऔर राशि मिथुन
क्या मुझ पर शनि की ढैया चल रही है
कृपया मार्ग दर्शन करे
मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है जो 29 अप्रैल 2022 तक चलेगी
हटाएं