Rahu ketu transit 2024|राहू केतु राशी परिवर्तन २०२४
ज्योतिष में राहु-केतु की हरेक चाल बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैये दोनों ही छाया ग्रह हैं जो लगभग 18महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं 2024 में राहु और केतु राशि परिवर्तन नहीं करेंगेअगले साल जहां राहु मीन मे तो वहीं केतु कन्या राशि में ही रहेंगे
राहु और केतु के विषय में सबसे रोचक बात ये हैं की ये दो ग्रह अपनी चाल हमेशा उल्टा चलते हैं इनकी यह चाल लगभग 18 महीने तक रहेगी।
जरुर पढ़े: केतु ग्रह पापी नहीं है
2024 में मेष राशि पर राहु केतु का क्या प्रभाव रहेगा
मेष पर RAHU KETU का प्रभाव सामान्य से अच्छा रहेगा अब तक मेष राशि वालों को जो भी कठिनाइयां आ रही थी वह सब समाप्त हो जाएगी।
ऐसा भी हो सकता है कि मेष राशि को इन 18 महीनों में किसी प्रॉपर्टी में भी फायदा मिल सकता है। अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो वहां पर भी लाभ मिल सकता है।
इस साल विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा रहेगा जो विद्यार्थी अपना करियर बनाना चाह रहे हैं उन्हें भी इन 18 महीनों में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा मेष राशि वालों को rahu ketu transit 2024 का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होगा।
2024 में वृष राशि वालों पर राहू केतु का प्रभाव
वृष राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है विशेष रूप से उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इन 18 महीनों के अंदर आपको स्थान परिवर्तन करने का मौका मिल सकता है
लेकिन हम आपको बता दें यह आपके लिए उतना अच्छा साबित नहीं होगा अनावश्यक चिंता हो सकती है ज्यादातर चिंता सिर्फ वहम को लेकर होगी जिसका वास्तविक जीवन से कोई मतलब नहीं होता।
ऐसा क्या करें जो वृष राशि वालों के लिए उत्तम हो?
इन 18 महीनों में विशेष रूप से अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तामसी पदार्थ का सेवन ना करें नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जप करें और अपने इष्ट देवता का रोज पूजन करें फिर अपने काम पर लग जाएमिथुन राशि पर राहू केतु का प्रभाव
मिथुन राशि वालों के लिए परिवर्तन का योग है यह परिवर्तन आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। बदलाव देखने को मिलेगा और यह बदलाव आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
यहां आपको छोटी सी सावधानी रखनी होगी यदि आप कोई निर्णय लेना चाहते हैं तो विचार पूर्वक अपने विवेक से ले साथ ही अपनी माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे
कर्क राशि वालों के लिए राहू केतु
राहू केतु के राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों का स्थान भी परिवर्तन हो सकता है। 18 महीनों के बीच में आपके स्वास्थ्य पर भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
न चाहते हुए पैसे काफी हद तक खर्च हो सकते हैं जीवन में चिंताएं बढ़ सकती है इन सब से बचने के लिए आपको नियम बनाना चाहिए कि रोज भगवान शिव का पूजन करें इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
सिंह राशि वालों को राहु केतु का प्रभाव
कन्या राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
rahu ketu transit 2024
2024 rahu transit |
कन्या राशि वालों पर राहु और केतु का प्रभाव सामान्य रहेगा ना तो ज्यादा अच्छा होगा ना ही कोई बुरा जैसी चल रही है वैसी ही चलती रहेगी
हां इस दौरान आप काफी यात्रा कर सकते हैं स्थान परिवर्तन होने का भी योग है और यह आपके लिए बेहतर साबित होगा थोड़ा बहुत अपने पिता का और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा
2024 में तुला राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आ सकता है अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए महीने में एक बार एक नारियल ले और उस नारियल को
अपने सर में सात बार घुमाकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें ऐसा करने से राहु और केतु का प्रभाव आपके ऊपर नहीं रहेगा
राहु केतु का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों पर इतना शुभ नहीं है आपको अपयश का भी सामना करना पड़ सकता है वृश्चिक राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती उतर रही है
राहु का गोचर यह भी आपके लिए शुभ संकेत नहीं है वृश्चिक राशि वाले हर वर्ग के लोगों को चाहे वह विद्यार्थी हो नौकरी करने वाला हो घर चलाने वाला हो किसी भी वर्क का हो मुश्किलें आ सकती है।
इन सब मुश्किलों से बचने के लिए आप रोज राहु के मंत्र ॐ रां राहवे नमः का जाप कर सकते हैं इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
धनु राशि वालों को विशेष रूप से अपने रिश्तो में सुधार करना होगा क्योंकि राहु केतु का गोचर आपके राशि के लिए इतना शुभ संकेत नहीं है
छोटी-छोटी बातों पर अपनों से लड़ाई झगड़े होने की संभावना है आप कहीं लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं यह आपके लिए शुभ है।
2024 में वृश्चिक राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
राहु का गोचर यह भी आपके लिए शुभ संकेत नहीं है वृश्चिक राशि वाले हर वर्ग के लोगों को चाहे वह विद्यार्थी हो नौकरी करने वाला हो घर चलाने वाला हो किसी भी वर्क का हो मुश्किलें आ सकती है।
इन सब मुश्किलों से बचने के लिए आप रोज राहु के मंत्र ॐ रां राहवे नमः का जाप कर सकते हैं इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
2024 में धनु राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
छोटी-छोटी बातों पर अपनों से लड़ाई झगड़े होने की संभावना है आप कहीं लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं यह आपके लिए शुभ है।
आपको यदि राहु से अच्छा परिणाम चाहिए तो आपको नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
जरुर पढ़े: मंगल बुध गुरु शुक्र ग्रह को ठीक कैसे करे ?
राहु केतु के राशि परिवर्तन से आप के प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी धन संबंधित कार्य और अच्छा होगा। करियर में भी आपको लाभ मिलेगा
जरुर पढ़े: मंगल बुध गुरु शुक्र ग्रह को ठीक कैसे करे ?
2024 में मकर राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
अपनों का प्यार मिलेगा जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा जिस क्षेत्र में जाना चाहें वहां भी सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा क्योंकि उन्हें पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती है अपच गैस आदि।
2024 में कुंभ राशि पर राहु केतु का राशि परिवर्तन
यदि हम कैरियर की बात करें तो कुंभ राशि वालों को इस अवधि में सफलता मिलेगी मान सम्मान बढ़ेगा धन में वृद्धि होगी
राहु केतु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए मध्यम रहेगा आप राहु केतु से अच्छा लाभ लेना चाहते हैं तो नित्य ऊँ नमः शिवाय का जाप जरूर करें।
मीन राशि वालों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है फिजूल खर्च होने का भी योग बन रहा है
2024 में मीन राशि वालों पर राहु केतु का राशि परिवर्तन
मान सम्मान में कमी आ सकती है आप सट्टा शेयर बाजार आदि फालतू के खर्चा करना बंद करें नहीं तो आप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
आपको राहु केतु के दुष्परिणाम से बचने के लिए रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ और राहु के मंत्र ॐ रां राहवे नमः का जाप जरूर करना चाहिए।यह तो हो गई मेष से लेकर मीन राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
बात करते हैं उन लोगों की जिनको अपनी राशि पता नहीं है वह लोग किस प्रकार लाभ ले?
उनको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना बंद करें प्रयास करें कि मांस मदिरा का सेवन न हो
आपको राहु केतु के दुष्परिणाम से बचने के लिए रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ और राहु के मंत्र ॐ रां राहवे नमः का जाप जरूर करना चाहिए।यह तो हो गई मेष से लेकर मीन राशि वालों पर राहु केतु का प्रभाव
बात करते हैं उन लोगों की जिनको अपनी राशि पता नहीं है वह लोग किस प्रकार लाभ ले?
उनको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना बंद करें प्रयास करें कि मांस मदिरा का सेवन न हो
अपने माथे पर रोज तिलक लगाएं हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करें । साथ ही राहु और केतु के मंत्रो का जप करे
राहू मंत्र -ॐ रां राहवे नमः ।
केतु मंत्र -ऊं कें केतवे नम:।
राहू मंत्र -ॐ रां राहवे नमः ।
केतु मंत्र -ऊं कें केतवे नम:।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं