Nakli jyotisi ki pahachan kaise kare | नकली ज्योतिषी की पहचान कैसे करे
आजकल नकली ज्योतिषियों का बोलबाला है ज्योतिषी को खुद नहीं पता कि उसकी खुद की राशि कौन सी है !
जो यह नहीं जानता कि आज चंद्रमा किस राशि पर बैठा है ऐसे ज्योतिषी दूसरों का भविष्य बता कर पैसे ठगने का काम करते हैं
जहां देखो एक ज्योतिषी बैठा है चाहे आप व्हाट्सएप खोलो इंस्टाग्राम खोलो फेसबुक में तो ग्रुप ही खोल कर बैठे हुए हैं अब हम क्या कहें ऐसे ज्योतिषियों को हंसी आती है पर कुछ नहीं कह पाता
नकली ज्योतिषी गूगल में ही तो देखकर बताते हैं आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो यह भी गूगल का ही तो एक हिस्सा है। ज्योतिष नहीं आता तो ढोंग क्यों करते हो आपको जो काम आता है जिसमें आप परफेक्ट हो आप वह काम करो ना क्यों ज्योतिष को बदनाम करते हो!
इस लेख में हम नकली ज्योतिषियों का पोल खोलने वाले हैं आप सावधान हो जाइए ऐसे लोगों से इस लेख में हम बताने वाले हैं कि नकली ज्योतिषियों की पहचान क्या है?
नकली ज्योतिषी किस प्रकार लोगों को बहला-फुसलाकर पैसे ठगने का काम करते हैं कैसे आप इन ज्योतिषियों के चंगुल में फंस जाते हो आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप नकली ज्योतिषी के चक्कर में बर्बाद हो गए?
कौन है नकली ज्योतिषी । kaun hai nakli jyotishi
ज्योतिष शास्त्र ज्ञान का अथाह सागर है इस शास्त्र को बिना गुरु के सीखा ही नहीं जा सकता ज्योतिषियों का पूरा जीवन बीत जाता है फिर भी वह अपने आप को ज्योतिषी कहने में संकोच करते हैं
वह खुद कहते हैं कि मैं अभी ज्योतिष सीख रहा हु। अब रही बात नकली ज्योतिषी की उनका तो कहना ही क्या न किताबें पढ़ते है न ही इनका कोई गुरु होता है
थोड़ा बहुत गूगल कर लिया यूट्यूब में सुन लिया जो सुना जो देखा वही आपको बता दिया उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता कि आप का समाधान होगा या नहीं उन्हें तो बस सिर्फ पैसे से मतलब है बिना पढ़े लिखे बिना गुरु से सीखे इधर उधर से सुन कर दूसरों का भविष्य बताना यही नकली ज्योतिषी की निशानी है।
नकली ज्योतिषियों के लक्षण । nakli jyotishi ke lakshan
नकली ज्योतिषियों का रहन-सहन दिखावा इतना प्रोफेशनल होता है कि आप समझ ही नही पाओगे की ये असली ज्योतिषी है या नकली बड़े-बड़े पोस्टरऑफिस महंगी कारें
आपको ऐसा लगेगा कि यह तो सबसे बड़ा ज्योतिषी है ऐसे में आपको इनसे सावधान रहना चाहिए हम आपको बता रहे हैं नकली ज्योतिषियों के कुछ लक्षण जो आप इनपर अप्लाई कर के खुद बर्बाद होने से बच सकते हो।
- नकली ज्योतिषी बड़े ही हंस हंस के सही बात को गलत बतादेगा और आप यकीन करेंगे
- नकली ज्योतिषी एक ही बात को बार-बार अलग अलग ढंग से कहेगा
- आमतौर पर जो ढोंगी ज्योतिषी बन कर दूसरों को बेवकूफ बनाते हैं उनका रहन-सहन कमाल का होता है आपको ऐसा लगेगा कि यही सबसे बडा ज्योतिषी हैं।
- ढोंगी ज्योतिषि सभी को यही कहते है इससे ज्यादा उन्हें कुछ आता ही नही
- आप सभी को प्यार करते हो लेकिन आपसे कोई प्यार नही करता
- घर मे पैसा तो बहुत आता है लेकिन टिकता एक भी रुपया नही
- आप रात को सही से नही सो पाते हो रातभर चिंता में डूबे रहते हो
- घर परिवार में रिस्ते अच्छे नही है बेटा बाप की नही सुनता
- सास बहू में झगड़ा होता है
- पैसे को लेकर घर मे एक दूसरे से लड़ाई होती रहती है
- पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा नोक झोंक होते रहता है
- आप पर शनि की साडेसाती चलरही है राहू केतु का प्रकोप हैं
- सबसे ज्यादा कालसर्प दोष ,पितृ दोष और मांगलिकदोष को लेकर डराते हैं
आजकल तो मोबाइल ऍप्स और टेक्नोलॉजी ने इन नकली ज्योतिषियों को और अच्छा कर दिया है अपना प्रचार करने के लिये इंटरनेट में भरे पड़े है ऐसे ज्योतिषी जो ये दावा करते है समस्या कोई भी हो पाए तुरंत समाधान
बन्द किस्मत का ताला खुल जाय यह टोटका किस्मत को चमकाने वाला चमत्कारी टोटका बिल्कुल फ्री में
कुछ इस तरह आप नीचे फ़ोटो देख सकते है👇😅😅😅😅😅😅
फ़ोटो में लिखा ही इस प्रकार है आप उसे क्लिक किये बगैर नही रह पाओगे येसे पाखंडी से आपको बचके रहना चाहिये
इस लेख का यही उद्देश्य है हम आपको जागरूक करना चाहते है ऐसे ठग ढोंगी चोर बाबाओ और नकली ज्योतिषियों से आपको बच के रहना है। यदि आप इन ढोंगी बाबाओं और नकली ज्योतिषियों के चक्कर मे फस गए तो आप बर्बाद हो जाओगे।
हम यह नही कहते हैं कि सभी ज्योतिषी बाबा बुरे है इंटरनेट में अच्छे ज्योतिषी भी है जो अपना काम बहुत ही ईमानदारी से करते दुखी ग़रीबो की सेवा करते है । स्टूडेंट को ऑनलाइन शिक्षा देते है ज्योतिष सिखाते है
इंटरनेट में किसी पर आँख मूंद कर यकीन करने से पहले आपसे दोनों हाथ जोड़कर 🙏 निवेदन है कृपया वेरीफाई जरूर करें ।
सम्बंधित लेख भी पड़े
काला रंग और काले कपडे क्या आपको सूट करेगा
कही आप नकली को असली तो नहीं समझ रहे अद्भुत लेख
ये है तुरंत असर दिखाने वाले ज्योतिष के उपाय
Aajkal to nakli hi jyada chalta hai 😁😁😁
जवाब देंहटाएं