What is veda वेद क्या है
आता है की वेद ही हमारे सारे धर्म ग्रंथो का मूल है,वेद से ही सबका निर्माण हुआ है ।
जिसके मुख्यत चार अर्थ होते है - 1 ज्ञान 2 सत्ता 3 लाभ और विचारण । इसी वेद के कारण ही मनुष्य ज्ञान प्राप्त करता है ।
वेद धर्म ग्रंथ का मूल स्रोत होने के कारण इसका महत्व अधिक है।हमारा धर्म और दर्शन वेदों में स्थित ज्ञान से ओत प्रोत है।
वेद को श्रुति भी कहते है, श्रुति का मतलब यह होता है की
प्राचीन काल मे गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से वेदो का अध्यन होता था, आज भी होता है।बिना गुरु (teacher)से सुने वेद कोई नही पढ़ सकता। इसलिए वेद को श्रुति कहते है ।
गुरु ने अपने शीष्यो के सामने वेद का उच्चारण किया और
शिष्यों ने अपने कान से सुना और याद किया।
इसी प्रकार वेद का पठन पठान कराते ये वेद हमेसा ही शुद्ध बने रहे।
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं