Hanuman Ki Siddhi Kaise Prapt Kare | हनुमान की सिद्धि कैसे करे
मारुति नंदन हनुमान भगवान शिव के 11वा अवतार माने गए हैं हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों के मन में यह भी आशा रहती है कि उन्हें हनुमान जी की सिद्धि प्राप्त हो ।
हनुमान जी को कलयुग में साक्षात देवता कहा गया है ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उन्हें हनुमान जी के मंत्रों की सिद्धिमिले
जब आपके पास अलग प्रकार की शक्ति आ जाती है जिसको अलौकिक शक्ति कहा गया है जो आम इंसान के पास नहीं होती
उस शक्ति का प्रयोग करके आप कोई भी कार्य आसानी से कर पाते हैं जिस शक्ति से वर्तमान काल भूतकाल और भविष्य काल में होने वाली घटनाओं को आसानी से जाना जा सकता है उसी को ही सिद्धि प्राप्त करना कहा जाता है।
किसी को भी पूरी सिद्धियां प्राप्त नहीं हो सकती जिसको पूरी सिद्धियां प्राप्त हो जाती है वह देवताओं के समान हो जाता है
जिन महापुरुषों ने सिद्धियां प्राप्त की है वह सामान्य मनुष्यों से कुछ अलग ही दिखते हैं उनका रहन-सहन उनका खान-पान खान उनका व्यवहार करने का तरीका दूसरों से बहुत अलग होता है।
सिद्ध पुरुषों की सबसे बड़ी खास बात यह है कि वह जो कह देते हैं वही हो जाता है एक प्रकार से हम उनको ऐसा भी बोल सकते हैं कि वे बहुत बड़े ज्योतिषी बन जाते हैं। सिद्ध पुरुषों के ऊपर सीधे ईश्वरीय कृपा बनी रहती है।
जो लोग सिद्धियां प्राप्त करना चाहते हैं हम उनसे कुछ प्रश्न करना चाहते हैं पहला यह कि वह सिद्धियां क्यों प्राप्त करना चाहते हैं? और दूसरा प्रश्न यह है कि वह सिद्धियां प्राप्त करने के बाद क्या करेंगे?
अगर आप यह 👇सोचकर सिद्धियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप गलत हैं।
- किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए सिद्धि करना चाहते हैं तो आप सफल नहीं हो सकते।
- सामने वाले व्यक्ति को मारने के लिए सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो इसमें आपका ही नुकसान होगा।
- किसी लड़की को वश में करने के लिए सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो भी आपको नुकसान ही होगा।
- दूसरों के माध्यम से अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं तो भी आपको सिद्धि प्राप्त नहीं हो सकती।
- समाज में अपने आप को ऊंचा दिखाना चाहते हैं तो भी आप सफल नहीं हो सकते।
- सिद्धि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका शरीर पवित्र होना चाहिए पवित्र होना चाहिए होना चाहिए आपकी वाणी पवित्र होनी चाहिए
- सिद्धि प्राप्त करने के लिए आपका भोजन खान-पान रहन-सहन शुद्ध होना चाहिए।
- जबरदस्ती सिद्धि प्राप्त करने का प्रयास किसी को नहीं करना चाहिए।
- जबरदस्ती किया हुआ कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता
- अगर आप सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको तामसी भोजन मांस मदिरा तंबाकू गुटखा आदि का त्याग करना होगा।
- केवल प्रतिष्ठा धन या दूसरे द्वारा पूजे जाने जाने की इच्छा से सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो भी आप सफल नहीं हो सकते।
मैंने कई महापुरुषों के मुख से सुना है सिद्धियां प्राप्त करने के बाद शुरु शुरु में तो बहुत अच्छा लगता है यह सोच कर कि मैं दूसरों से कुछ अलग कर सकता हूं
भूतकाल भविष्य काल सब जान सकता हूं लेकिन बाद में वही शक्तियां हमारे शरीर को खा जाती है
यदि आपका शरीर और मस्तिष्क उस उर्जा को बनाए रखने के लिए सामर्थ नहीं है तो इसमें आप के प्राण भी जा सकता हैं।
बिना गुरु के आपको सिद्धि नहीं मिल सकती आजकल इंटरनेट का जमाना है यूट्यूब का जमाना है ऐसे में लोग बहुत बड़ी गलती कर जाते हैं
वह इंटरनेट से कुछ भी पढ़ कर वीडियो देखकर वही करने लग जाते हैं जो की बहुत बड़ी भूल है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए गुरु देव और इष्टदेव का आशीर्वाद होना बहुत आवश्यक है।
यहाँ पर हम आपको सिद्धि प्राप्त कैसे किया जाता हैं उसका सिर्फ एक रास्ता दिखा रहे हैं उस रास्ते पर आपको स्वयं चलना होगा हमारी वेबसाइट पर लिखी गई बातों को करने से पहले किसी योग्य गुरु के शरण में अवश्य जाये
Hanuman ki Siddhi Kitne Prakar Ki Hoti Hain | हनुमान सिद्धि कितने प्रकार की होती हैं
- अणिमा यह सिद्ध होने पर इन्सान अपने आपको छोटा कर सकता हैं हनुमान ने इस सिद्धि का प्रयोग लंका में प्रवेश करने के लिये किया था
- महिमा इस सिद्धि से इन्सान खुद को बड़ा बना सकता हैं हनुमान ने इसका प्रयोग सुरसा को डराने के लिये किया था
- गरिमा सिद्धि किसी के भी घमंड को चकना चूर कर सकता हैं हनुमान जी ने इसी गरिमा सिद्धि का प्रयोग करके महाभारत में भीम के घमंड को दूर किया था
- लघिमा यह चौथी सिद्धि हैं इससे इन्सान अपने आपको बहुत ही हल्का कर सकता हैं हनुमानजी ने इसका प्रयोग अशोक वाटिका में प्रवेश करने के लिये किया था
- प्राप्ति सिद्धि से इन्सान भविष्य में होने वाली घटनावो को जान सकता हैं
- प्राकाम्य नामाक सिद्धि से शरीर में अलग प्रकार की उर्जा का संचार होने लगता हैं
- ईशिता इसको प्राप्त करने वाला मानव करोड़ो लोगों के ऊपर राज करता हैं
- वशिता यह आखरी सिद्धि हैं इससे इन्सान खुद पर काबू कर पाता हैं और अपनी बुद्धि का सही स्थान में प्रयोग कर लेता हैं
हनुमान की सिद्धि प्राप्त करने का उपाय | Hanuman ki siddhi prapt karne ka upay
- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करे हनुमान को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय हैं
- हनुमान के १२ नामो का नित्य जाप करे
- लाल वस्त्र पहनकर हर मंगलवार को सुन्दरकांड का पाठ करे
- हर मंगलवार को बजरंग बलि को लड्डू का भोग लगाये
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पुस्तक दान करे
- अगर हनुमान को बहुत जल्दी खुश करना चाहते हैं तो हर मंगलवार को १०८ बर हनुमान चालीसा का पाठ कर और प्रतेक पाठ के अंत में एक एक लाल गुलाब के पुष्प महाबली को अर्पण करे
- हनुमान के बीज मंत्र का नित्य जप करे
- हनुमान चलीषा का चमत्कार देखे
दुसरो की मदद करना अच्छा काम है उसके लिए सिद्धि प्राप्त करना खुद पर काबू पाना कुछ बुरा न हो अपने साथ इस पड़ोस अगर बगल उसके लिए क्या इन सब के लिए सिद्धि प्राप्त करना ग़लत है
जवाब देंहटाएं