30 जन॰ 2019

Mesh rashi ka rashiphal 2024 | मेष राशी पुरे साल का राशिफल

Mesh rashi ka rashiphal 2024 | मेष राशी वार्षिक राशिफल जाने सब कुछ  
Mesh rashi ka rashiphal 2024 | मेष राशी पुरे साल का राशिफल

mesh rashi2024 (aries horoscop 2024) ऐसा क्या करें जिससे उनका यह नया साल बहुत अच्छा बीते मनोकामना पूरी हो साथ ही जीवन संघर्ष से मुक्त हो  मेष राशि वालों के साथ क्या अच्छा होगा और क्या बुरा होगा आज के इस लेख में हम Mesh rashi ka varshik rashiphal 2024 की बात करेंगे।


Mesh rashi parichay | मेष राशि परिचय

 यह राशि एक अग्नि तत्व राशि है इसका स्वामी स्वयं मंगल देव है मेष राशि में सूर्य देव उच्च के होते हैं वही शनि देव नीच के हो जाते  हैं।आम तौर पर देखा गया हैं इस राशी में पैदा होने वाले लोग ज्यादा गुस्सेल स्वाभाव के होते हैं 
मेष राशि के लोग  स्वयं को अधिक ज्ञानी समझते  है लेकिन  धर्म और  अपनी क्षमताओं के प्रति शंकालु रहते है अपने सीक्रेट बातों का दूसरे को पता होने का डर  हर समय  रहता है। इन्हें क्रोध बहुत जल्दी  आ जाता है खुद की बेजती सहन  नहीं कर सकते हैं। घर में किसी एक व्यक्ति से इनन्का खटपट अवश्य चलता है।

2024में मेष राशि वालों का नौकरी और व्यापार कैसा रहेगा

जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए यह 2024 का साल ज्यादा अनुकूल नहीं होगा क्योंकि नौकरी करने वाले जितने भी लोग हैं वह सब दूसरों पर निर्भर रहते हैं

नौकरी करने वालों के लिए यह साल इतना फायदेमंद नहीं होगा दिक्कतें आ सकती हैं यदि आर्थिक स्थिति की बात करें तो वह सामान्य रहेगा कुछ पैसे बचा भी पाएंगे।

जो लोग अपना खुद का व्यापार बिजनेस करते हैं उनके लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा।नया काम शुरू करने के लिये २०२४में  शुरुवात के तीन महीने इंतज़ार करना  फायदेमंद होगा।

  Mesh rashi rashiphal 2024 | मेष राशी वार्षिक राशिफल

वैवाहिक जीवन
पारिवारिक जीवन में खुशियां आ सकती हैं पारिवारिक मामलों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा यदि आप अपने जीवन साथी के साथ मिलजुल कर कोई काम करते हैं तो

उसमें सफलता की ज्यादा संभावना दिखाई देती है घर में कोई शुभ समाचार मिलने का भी योग बनता है 2024 में मेष राशि वालों के लिए वैवाहिक और  पारिवारिक जीवन मैं किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

संपत्ति और आय

यदि आप इस साल मकान लेना चाहते हैं, कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या कहीं अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं भूमि भवन वाहन आदि खरीदना चाहते हैं

तो आपको ज्यादा सावधानी की आवश्कता हैं कोई भी काम करने से पहले अनुभवी व्यक्ति से एक बार सलाह जरुर ले आपके लिए अनुकूल होगा।

शिक्षा करियर

नए साल में मेष राशि वालों की यदि शिक्षा की बात की जाए तो शुरुआत के दो-तीन महीने अच्छे साबित होंगे मार्च से लेकर मई तक का समय थोड़ा कष्टकारी हो सकता है

फिर स्थिति सामान्य रहेगी 2024 में मेष राशि वालों को शिक्षा के क्षत्र मिला जुला फल मिलेगा 

स्वास्थ्य

मेष राशि वालों को नए साल में अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है आप अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें

 नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं उनको किसी भी प्रकार की  समस्या नहीं होगी उनके लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा।

सावधानी रखें इन बातों में
जो आपके अपने हैं उन लोगों के साथ ज्यादा विवादों में न फंसे
यदि आप कहीं पर अपना पैसा लगा रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति का परामर्श लेकर ही आगे बढ़े यदि ऐसा करते हैं तो २०२४ में परिणाम आपके पक्ष में होगा।

शेयर और लाटरी आदि में अपना पैसा बर्बाद कदापि ना करें परिणाम आपके विपरीत होगा

2024में मेष राशि वालों की वार्षिक फल देखें तो मिश्रित परिणाम देखने को मिला है कहीं अच्छा तो कहीं बुरा कुछ बातें आप के पक्ष में होगा कुछ बातें आपके पक्ष में नहीं का होगा।

राशियों को लेकर जितनी भी भविष्यवाणियां होती हैं वह सब सामान्य भविष्यवाणी है इसको अंतिम ना समझे

यदि आप को बारीकी से खुद के विषय में जानना हैं तो किसी  योग्य व्यक्ति से अपना जन्मपत्री जरूर दिखाये   जन्मपत्री से ही सटीक भविष्यवाणी किया जा सकता है।


TAG -Aries horoscop 2024 in hindi  |  मेष राशी वार्षिक राशिफल ,Mesh rashi ka rashiphal 2024,राशिफल २०२४

3 टिप्‍पणियां:

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं