23 अक्टू॰ 2019

Aquarius Horoscope 2025 : कुंभ राशि वालों के लिए नया साल 2025 का विस्तृत राशिफल

 2025 kumbha rashiphal | २०२५ में कुम्भराशी 

Aquarius Horoscope 2025 : कुंभ राशि वालों के लिए नया साल 2025 का विस्तृत राशिफल


 अगर आप की राशी कुम्भ हे तो आपको   2025 kumbha rashiphal  जरुर पढना चाहिये क्यों की  kumbha rashiphal  2025 में आपको कहीं फायदा तो कही निरास भी होना पड़ेगा चलिये जानते हैं कुम्भ राशिफल २०२५ 

कुंभ राशि वालों को 2025में कुछ अच्छे संकेत  मिल रहे हैं तो कहीं सावधानियां भी रखने की आवश्यकता है आज हम आपको बताएंगे कुंभ राशि वालों के लिए  बड़ी खुशखबरी और कुछ सावधानियां

जहां शनिदेव और शनिदेव की साढ़ेसाती की बात आ जाती है वही सब  के मन में डर उत्पन्न हो जाता है मानो शनिदेव की साढ़ेसाती हमें बर्बाद ही कर देगी

 जबकि ऐसा नहीं है शनिदेव तो न्याय प्रिय हैं वह कभी किसी के ऊपर अन्याय करही नहीं सकते आज का यह लेख कुंभ राशि के ऊपर है तो हम सिर्फ बातें करेंगे कुम्भ राशी की 

कुंभ राशि शनि देव की अपनी राशि है इसीलिए कुंभ राशि वालों को घबराने और डरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है

दो हजार बाईस में आपको क्या क्या सावधानियां रखनी है जिसकी वजह से शनिदेव आपके लिए सकारात्मक और शुभ हो।

 2025 kumbha rashiphal | नया साल  कुम्भ राशिफल | kumbha rasi phal


कुंभ राशि वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी की बात

बहुत कोशिश करने पर भी आप अपना खुद का मकान नहीं बना पा रहे थे आप अभी तक दूसरों के घर में या किराए के घर में रहते हुए आ रहे हैं तो इस बार आपको अपना मकान मिल सकता है आप अपना खुद का मकान प्रॉपर्टी खरीद या बनवा सकते हैं

 अभी तक अपनी माता का स्वास्थ ठीक नहीं हो रहा है लंबे समय से बीमार चल रही है तो  आप के माता का स्वास्थ भी उत्तम रहने का प्रबलयोग है।

शनि देव आपके लिए नए नए रास्ते खोल देंगे आप अभी तक वाहन खरीदने की सोच रहे थे लेकिन खरीद नहीं पा रहे थे तो आपका यह सपना शनिदेव अवश्य पूरा कर देंगे आपको अपना खुद का वाहन मिलेगा।

आपके मित्र सगे संबंधी आप पर विश्वास करेंगे प्रेम करेंगे आप के कारण घर में सुख शांति बनी रहेगी सभी के मत विचार आपस मे बनेंगे।

आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और आप बेरोजगार हैं आपको कहीं नौकरी नहीं मिल पा रही है तो  कुंभ राशि वालों का यह रोजगार का सपना अवश्य पूरा होगा थोड़े मेहनत से आप अपनी योग्यता के अनुसार आपको जॉब जरूर मिलेगी।

Aquarius Horoscope 2025
 2025 kumbha rashiphal
यदि आप बहुत सारे कर्ज के नीचे दबे हुए हैं आपको बाहर निकलने में भी डर लगता है तो  शनि देव सारे कर्ज से छुटकारा दिलाएंगे।

 जिसका फलस्वरूप आपको मानसिक तनाव डिप्रेशन आदि से मुक्ति मिलेगी आप हमेशा खुश रहेंगे स्वस्थ रहेंगे।
आप किसी लंबे बीमार के शिकार हैं तो आपको उस बीमारी से भी छुटकारा मिल जाएगी।

 काम के सिलसिले में कहीं लंबी यात्रा करना चा रहे हैं तो  आपका यह सपना भी शनिदेव जरूर पूरा करेंगे  आप लंबी यात्रा करेंगे और उस यात्रा में आप सफल भी होंगे।

यह तो हो गई कुंभ राशि वालों के लिए 2025 में आने वाली खुशियां अब बात करते हैं कुंभ राशि वालोंको क्या क्या सावधानियां रखनी पड़ेगी ।

 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए सावधानियां


ऊपर के लेख में हमने जितनी भी बातें आपको बोला उन सब बातों का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप नीचे दिए गए सावधानियों का विधि पूर्वक पालन करेंगे।

मेरे प्यारे दोस्तों आपको यह बात तो पता ही होगा कि शनि देव को झूठा व्यक्ति दूसरों को धोखा देने वाला व्यक्ति और सिर्फ अपना ही स्वार्थ सिद्ध करने का इंसान बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

अगर कुंभ राशि वाले जातक चाहते हैं कि 2025 में शनि की साढ़ेसाती  दुख न पहुंचाएं तो आपको किसी भी सज्जन व्यक्ति को धोखा नहीं देना है

किसी को ठगना नहीं है हमेशा सच्चे और सरल बनकर रहना है जितना हो सके दूसरों की सहायता करें गरीबों की सेवा करें बहनों का आशीर्वाद लें

दुखी गरीब असहाय व्यक्ति की जो सेवा करता है उनकी सहायता करता है शनिदेव उस पर  बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं।

यदि आपकी खुद की जन्मकुंडली में शनि देव की स्थिति ठीक नहीं है वह नीच है 6  8 12 में हैं या शनिदेव के ऊपर किसी बुरे ग्रह की दृष्टि है ऐसे में आपको शनिदेव का विशेष उपाय करना चाहिए।

आपको अपनी कुंडली किसी योग्य विद्वान ज्योतिषी से दिखाकर उनके बताए हुए उपायों को जरूर करना चाहिए ताकि शनिदेव आपके लिए शुभ हो।

फिर भी हम यहां पर आपकी सरलता के लिए कुछ शनिदेव का सटीक उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से आपको फायदा होगा।

 2025 में शनि देव को खुश करने का उपाय


यदि आपके कुंडली में शनि देव बुरे हैं अच्छा प्रभाव नहीं दे रहे हैं दुख पहुंचा रहे हैं ऐसे में आप को जितना हो सके काला वस्त्र का दान करना चाहिए
2025 में शनि देव को खुश करने का उपाय
2025 kumbha rashiphal
सर्दी का मौसम निकट है आप किसी दुखी गरीब को काला कंबल या काला स्वेटर जूता आदि का दान दे सकते हैं।

हर शनिवार को घर में शनि चालीसा का पाठ या शनि महाकाल स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए श्रेयस होगा अगर आपको शनि चालीसा या महाकाल का पाठ नहीं आता है तो किसी पंडित जी के माध्यम से भी करवा सकते हैं।

जहां हनुमान जी का नाम लिया जाता है उस स्थान पर शनिदेव स्वत ही शुभ फल देने वाले हो जाते हैं अतः आपको रोज सुबह-सुबह नहा धोकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए साथ ही ॐ शं शनिश्चराय नमः इस मंत्र का एक माला जाप भी करना चाहिये।

मैं ज्यादातर लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ रोज करने की सलाह देता हूं क्योंकि यह बहुत ही सरल है थोड़े से प्रयास में आसानी से हर कोई इसका पाठ कर सकता है

मेरा खुद का अनुभव है मुझे सबसे ज्यादा फायदा हनुमान चालीसा के पाठ से ही मिला है। हर ग्रह के लिए विशेष उपाय भी कराए जाते हैं लेकिन कब।

जब उस व्यक्ति की कुंडली को बारीकी से देखा जाता है सभी ग्रहों का अध्ययन किया जाता है तब जाकर कोई विशेष उपाय करना चाहिये।

इंटरनेट में नवग्रहों के हजारों उपाय मौजूद हैं और बहुत सारे वेबसाइट वाले दावा भी करते हैं कि हम आपके सभी ग्रहों को ठीक कर देंगे।

सच्चाई तो यही है जब तक आप अपनी कुंडली खुद किसी योग्य ज्योतिषी को नहीं दिखाओगे तब तक आपको किसी के बताए हुए हैं या लिखे हुए उपाय को नहीं करना चाहिये

उनको करने से पहले आपको एक बार किसी ज्योतिषी से कुंडली जरूर दिखाना चाहिए।  हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और हम शनि देव से प्रार्थना करते हैं कि 2024 का साल आपके लिए शुभ हो आपका हर सपना पूरा हो।

TAG-  2025,kumbh,rashi,yearly,varshik,rashifal,kumbha rashiphal  2025hindi me,२०२५  में   कुम्भराशी  

1 टिप्पणी:

  1. Mujhe laga tha 2022 mere liye bahut hi achcha samay hai lekin na aapka lekh padh kar Aisa Laga ki 2022 mein bhi mujhe kafi dikkat Hain hone wali hai kripya kuchh upay bataen

    जवाब देंहटाएं

इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं