Important things for Vastu in the office,ऑफिस के लिये बेस्ट वास्तु टिप्स
Vastu tips for office: आज के समय में वास्तु टिप्स का सिर्फ घर मे ही नही बल्कि आफिस में भी ध्यान दिया जारहा है इसी बात को ध्यान में रखकर ही आज हम आपके ऑफिस के लिये वास्तु (Vastu tips for office) के असरदार टिप्स लेकर आये हैं जिनको आप ऑफिस में अप्लाई करके अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं।
ऑफिस के लिये वास्तु क्यों जरूरी है | Why Vastu is Important for Office
effective Vastu tips for office |
हर कोई जीवन मे कामियाब बनना चाहता है अपने करियर में सफल होना चाहता है,नोकरी में प्रमोशन चाहता है व्यापार में अधिक फायदा चाहता है। अगर ये कहा जाए कि कार्यालय की खुशियों की कूंजी वास्तु में छिपी है तो हो सकता है कि आप तत्काल इस बात पर यकीन न करे. लेकिन जब आप वास्तु का सही अर्थ जान जाएंगे तब आपको इस बात पर यकीन होगा।
जो ऑफिस वास्तु के अनुकूल बना हो उस office में रहने वाले कर्मचारी के मन में हमेशा अच्छे विचार आते है ऑफिस के स्टाफ को काम में मन लगता है
उस आफिस में काम करने वाले लोगो का स्वास्थ्य अच्छा रहता है ऑफिस हो या घर सब व्यवस्थित होना चाहिए। अगर आप वास्तु के नियमो को नही मानते है तो आपका कार्यालय कभी प्रगति नहीं कर सकता।
क्या आपने इसे पढ़ा ...किस वार को करे कौन सा काम
भूमि पूजन कैसे करे
आफिस में वास्तु के लिये मुख्य ध्यान देने योग्य बातें,Important things to be noted for Vastu in the office
अपने आफिस कार्यालय को वास्तु के अनुकूल बनाने के लिये वास्तु की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक नही बस आपको नीचे दिए गए कुछ बातों को ध्यान देना चाहिये।
- वास्तु के अनुसार ऑफिस किस दिशा में बनाये?,which direction should Vastu offices be built?
- बॉस के बैठने का स्थान किस दिशा में हो,Which direction should the boss sit
- आफिस में काम करने वाले कर्मचारी किस दिशा में बैठे,In which direction do the employees working in the office sit?
- मीटिंग कक्ष किस दिशा में हो,Which direction is the meeting room
- आफिस का रंग कैसा होना चाहिये,office colour for vastu
- आफिस का मुख्य दरवाजा किस दिशा में होना चाहिये,vastu tips for office main gate
28 effective Vastu tips for office | ऑफिस के लिये २८ असरदार वास्तु टिप्स
ये भी पढ़े ...घर में मंदिर किस दिशा में बनाये
नया घर बनाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
- आफिस हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य कोण में बनाने का प्रयास करे।
- यदि आप कार्यालय आफिस अपने घर मे ही बनाना चाहते है तो दक्षिण दिशा के कमरे में बना सकते है।
- आप विशेष परिस्थितियों में घर के पश्चिम दिशा के कमरे को भी ऑफिस बना सकते हैं।
- ऑफिस में सबसे जरूरी बात यह है के बॉस के रहने का केविन सबसे आगे नहीं होना चाहिए ऑफिस के दरवाजे के सामने साहयक कक्ष बनाये ताकि आने वाले कस्टमर सरलता से जानकारी उपलब्ध कराये।
- बोश या मालिक की कुर्सी इस प्रकार रखे जो बैठते समय मुह हमेशा पूरब दिशा में हो।
- आफिस में बैठते समय पीछे की और कोई दरवाजा या खिड़की नही होना चाहिये।
- कार्यालय में कही भी दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं रखना चाहिए।
- ऑफिस के दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं आजु वाजु बैठा सकते है।
- ऑफिस में कभी भी गहरे रंग का प्रयोग मत करे आफिस में गहरे रंग(गाड़े) रंग का प्रयोग करने से सकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं।
- कार्यालय में हल्का सफेद रंग नारंगी, क्रीम या हल्का पीला जैसे रंग का उपयोग करने से आफिस के कर्मचारी आलसी नही होंगे।
- Office में अपने पितरों की एक फोटो दक्षिण की दीवाल में सटाकर अवश्य लगाये।
- ऑफिस में पानी पीने का स्थान हमेशा ईशान कोण में बनाये।
- कैशियर का स्थान ऐसी जगह बनाये जहां से उसे काम करते हुए बाहर के कम लोग देखें,कैशियर के बैठने का स्थान उत्तर दिशा में सबसे अधिक शुभ माना गया हैं।
- ऑफिस में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक के समान है जैसे- कंप्यूटर,लैपटॉप,जेनरेटर,आदि आग्नेय कोण में लगाए
- वेटिंग रूम(प्रतिक्षालय) किसी कस्टमर में मीटिंग आदि करने का स्थान हमेशा वायव्य कोण में बनाये
- आफिस में टेबल हमेशा हल्के रंग का होना चाहिये काले रंग के टेबल का उपयोग करने से बचे
- बॉस(मालिक) के केविन में ईशान कोण में एक छोटा सा अपने ईस्ट देव का मंदिर जरूर होना चाहिये
- ऑफिस के केश बॉक्स(तिजोरी) में गौरी गणेश की छोटी सी चांदी या सोने की प्रतिमा रखने से अधिक मात्रा में धन आता है।
- कार्यलय में ऐसी तस्वीर न लगाएं जो हिंसा को बढ़ावा देता हो।
- Office में ऐसी तस्वीर या फ़ोटो लगाये जो मन मे उत्साह पैदा करे। जैसे हस्ते हुये बच्चे,दौड़ते हुये घोड़े, गले मिलते हुए राम हनुमान आदि।
- office को हमेशा साफ रखें और 10 दिन में एक बार गौमूत्र का छिडकाव अवश्य करे।
- आफिस में तामसी वस्तु जैसे - शराब,गुटखा,पान मसाला,आदि सेवन न करे। अगर आप इनको खाये बगैर नही रह सकते तो office के बाहर जाकर इनका सेवन कर सकते है।
- आप अगर डॉक्टर या कोई वकील है तो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कभी भी अपने मरीजों की रिपोर्ट,मुकदमे का दस्तावेज अपने बिस्तर पर कभी न रखे।इससे आपकी नींद में विघ्न आ सकता है खराब सपने भी आते है।
- उत्तर-पश्चिम की दिशा में मार्केटिंग के लिये अच्छा माना गया हैं।
- ऑफिस में सीनियर और जूनियर स्टाफ के बैठने का स्थान
- ऑफिस में बैठने के लिए भी वास्तु शास्त्र में नियम बनाये गये है जिसका हमे पालन करना चाहिए।
- सीनियर स्टाफ को बैठने के लिए दक्षिण दिशा बहुत ही शुभ होता है यदि ये संभव न होतो पश्चिम दिशा में भी बैठ सकते है।
- जूनियर स्टाफ का बैठने का स्थान पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में होना चाहिये।
हमारे अन्य पोस्ट .... वास्तु अनुसार कहा क्या रखे
घर में तिजोरी किस दिशा में रखे
TAG-vastu for office,vastu for office boss cabin,vastu items for office, office vastu plan,vastu for office in hindi,office vastu remedies,28 effective Vastu tips for office,ऑफिस के लिये जबरदस्त वास्तु टिप्स
धन्यबाद बहुत अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएं