31 Easy Vastu Tips For Home In Hindi | असरदार वास्तु के ३१ टिप्स हिंदी में
वास्तु के अनुसार सुख समृद्धि और धन पाने के लिए वास्तुशास्त्र के कुछ आसान नियमों का पालन सभी को करना होगा।(easy vastu tips in hindi) नहीं तो कमाया हुआ धन शराबपीने मे,जुवा खेलनेमे,जेलखाने, पागलखाने या फिर दवाखाने में बर्बाद हो जायेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चोरी,डकैती व्यापार में घाटा होने की संभावना बढ़ जाती है। वास्तु के नियमों को अनदेखा न करे बल्कि इसका पालन करे आपको ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है बस हमारे दिये हुये वास्तु शास्त्र के कुछ असरदार टिप्स (vastu tips hindi) को अपनाइये हमें बिश्वास हैं आपका घर खुशियों से भर जायेगा
Very Simple and Easy Vastu Tips In Hindi | साधारण और असरदार वास्तु सलाह
- ऐसे घर मे कभी न रहे जो आग्नेय, दक्षिण और नैऋत्य मुखी हो। सबसे उत्तम घर उत्तरमुखी, ईशानमुखी वायव्य या पश्चिममुखी होता है।
- अपना घर अपना घर होता है चाहे वो झोपड़ी हो या महल गंदा न रखें।
- जल्दी कामियाब होने और घर के सभी सदस्य में प्रेम बनाये रखने के लिए विशेष रूप से ईशान, उत्तर और वायव्य कोण को हमेशा खाली और साफ सुथरा रखें।
- घर का रंग-रोगन आंखों को चुभने वाला नहीं होना चाहिये। घर में काले रंग कॉफी रंग और बैंगनी रंग का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।
- घर में बने सीढ़ियों को पूर्वदिशा से पश्चिम या उत्तर से दक्षिणदिशा की ओर ही बनाना चाहिए भूलकर भी उत्तर-पूर्व में सीढ़ि न बनवाएं।
- सभी के घर का वॉशरूम अक्सर गीला रहता है ! जो आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर नहीं माना जाता ।वाशरूम को प्रोयग करने के बाद कपड़े से सुखाने का प्रयास करे।
- नल से पानी टपकते रहना दरिद्रता का सूचक है प्रयास करे नल से पानी लीक न हो।
- घर में जल की निकासी दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा से होना भी आर्थिक तंगी का सूचक है जोकि बहुत बुरा है होता है जल की निकासी उत्तर या पूर्व दिशा में होना सबसे शुभ मानी गई है।
- कभी भी सायंकाल या ब्रह्ममुहूर्त में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसी समय धन कुबेर और माँ लक्ष्मी घर के अंदर आती है। आपके झाड़ू लगाने से वे आपके घर को छोड़ चले जाते है।
- जिस घर मे भगवान का मंदिर नही होता वो घर शमशान के समान होता इसलिये घर मे मंदिर अवश्य बनाये।
- जीवन मे कामियाब होने के लिये घर के ईशान कोण में एक कलश में जल भरकर हमेशा रखे और उसकी पूजा करे।
- घर की तिजोरी दक्षिण दीवाल से सटाकर रखे तिजोरी का द्वार हमेशा उत्तर की ओर खुलाना चाहिए।
- सबसे ज्यादा वास्तु दोष रसोई घर मे होता है किचन हमेशा आग्नेय कोण में ही बनवाये।
- घरमे शौचालय कहा होना चाहिये शौचालय बनाते समय क्या सावधानिया रखें।
- घर मे फ्रीज इसलिये होता है ताकि कोई भी खाने की वस्तु वरवाद न हो यहाँ तक तो ठीक है लेकिन लोग फ्रीज में वासी आटा रखते है जिसके कारण घर का मुख्या अक्सर बीमार रहता है। फ्रीज़ में बासी आटा न रखे।
- घर के सामने पीएल या नारियल का पेड़ होतो उसे हटादे।
- घर के दरवाजे के ऊपर स्वस्तिक बनवाये और गणेश जी की एक फोटो लगवाये।
- अपने बेडरूम में क्रिस्टल की खिड़कियां लगाना अत्यंत शुभ होता है।
- घर के छत पर एक बर्तन में पानी और कुछ अनाज रख दे जिससे पक्षियों को भोजन व पानी मिल सके वास्तु शास्त्र में कहा गया है पक्षी अपने साथ सकारात्मक उर्जा अपने साथ लाते हैं इससे धन संबंधी सभी परेशानियां ख़तम होती हैं।
- घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाये आर्थिक लाभ तेजी से होता है।
- घर में भूलकर भी पश्चिम या दक्षिण दिशा में शीशा न लगाएं।
- घर के चारों ओर खुला स्थान व हरियाली होना चाहिए
- उत्तर दिशा में पुष्य नक्षत्र के दिन पूजा करवाकर कनकधारा का यंत्र लगाएं धन वृद्धि होगी
- बहुत लोगो का शौक होता हैं घर के अन्दर छोटे -छोटे प्लास्टिक के पौधे रखने का जोकि दरिद्रता का सूचक हैं पौधे न रखे
- दक्षिण-पूर्व दिशा में रोज शाम को कपूर जलाये धन की वृद्धि होगी
- कर्ज से मुक्ति पाने के लिये हर पूर्णिमा के दिन दहलीज पर हल्दी से स्वस्तिक का चिन्ह बनाये
- उत्तर दिशा के मध्य में सोमवार के दिन चांदी की कटोरी में मोती रखने से चमत्कारी रूप से धन लाभ होता हैं
- घर के आगे तुलसी का पौधा लगाये
- घर के मुख्य दरवाजे के उपर बासुरी रखदे एसा करने से वास्तु दोष दूर होता हैं
- तिजोरी में बुधवार को रूपया पैसा रखने से धन बढ़ता है
- बहुत बार एसा होता हैं कई सारे उपाय करने के बाद भी समस्या ख़तम होने की जगह और बढ़ता ही जाता है अगर एसा आपके साथ भी हो रहा हैं तो किसी योग्य वास्तु शास्त्री को घर में बुलाकर घर का सुम्पूर्ण वास्तु दिखाये
Tag- vastu k niyam,ghar ka vastu,vastu sastra k vishes niyam,aarthik tangi ko dur krne k liye vastu niyam, घर के लिए कुछ वास्तु नियम,वास्तु का नियम,वास्तु के अनुसार घर कैसा हो,Vastu के Tips, से करे घर के प्रोब्लुम फिक्स,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
इस लेख से सम्बंधित अपने विचार कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं